मैच हाईलाइट्स: स्टोइनिस की तूफानी पारी के बाद लखनऊ के गेंदबाज़ो ने ढाया कहर, मुंबई को 5 रन से हरा कर बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण

LSG vs MI Match Highlights: आईपीएल (IPL) 2023 का 63वां मुकाबला आज यानी 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये। जिसमे स्टोइनिस ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। इसके ज़वाब में मेहमान मुंबई इंडिया की टीम 20ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। जिस वजह से लखनऊ की टीम ने इस मैच को 5 रनो से जीत लिया है।

लखनऊ की सलामी जोड़ी रही फ़्लॉप

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत दीपक हूडा और क्विंटन डी कॉक ने की। केएल राहुल के बाहर होने के बाद टीम ने हूडा पर भरोसा दिखाया। लेकिन हूडा ने फिरसे निराश किया। पारी के तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गावं बैठे। आउट होने से पहले हूडा ने 7 गेंदों में सिर्फ़ 5 रन बनाये।

इसके बाद तीसरे नंबर पर आये प्रेरक मांकड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर अपना विकेट दे दिया। मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ बेहरेनडॉर्फ ने दोनों विकेट अपने नाम किये। इसके बाद चौथे नंबर पर आये क्रुणाल पांड्या ने क्विंटन डी कॉक के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 23 रनो की साझेदारी कोपियूष चावला ने तोडा। चावला ने सांतवें ओवर में क्विंटन डी कॉक को 16 रनो पर ईशान किशन के हांथो कैच आउट करवाया।

पंड्या और स्टोइनिस ने लखनऊ की पारी को संभाला

Image Source: Google

अच्छी लय में दिख रहे डी कॉक के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान का खूब साथ दिया। दोनों ने सूझ बुझ के बल्लेबाज़ी शुरू की एक तरफ़ जहाँ कप्तान विकेट बचा कर खेल रहे थे, तो दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। नतीजा रहा कि देखते देखते दोनों ने 34 गेंदों में 50 रनो की साझेदारी कर ली।

अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे कप्तान क्रुणाल पांड्या अपने अर्धशतक से सिर्फ़ 1 रन पीछे रह गए और 42 गेंद में 49 रन बना कर रिटायर हर्ट हो गए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। 16वें ओवर में स्टोइनिस का साथ दीने आये निकोलस पूरन ने स्टोइनिस को स्ट्राइक पर रखने लगे। जिस वजह से 18वें ओवर में 36 गेंदों पर स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मुंबई को मिला 178 रन का टारगेट

Image Source: Google

पारी के 18वें ओवर में स्टोइनिस ने मार्क वुड को रिमांड पर लिया और 6 गेंद में 24 रन जड़े, जिसमे 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। 19वें ओवर में लखनऊ ने 15 रन बनाये। बेहरेनडॉर्फ की ओवर में स्टोइनिस ने 2 छक्के जड़े। आख़िरी ओवर में भी लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने 15 रन जोड़े। जिसमे स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

पारी के अंत तक स्टोइनिस मात्र 11 रन से अपने शतक से चूक गए। अंत तक वह 47 गेंदों में 8 छक्के और 4 चौको की मदद से 89 रन की नाबाद पारी खेली। उनका साथ निकोलस पूरन ने 8 गेंदों में 8 रन बना कर दिया। जिस वजह से अपनी पारी में मेजबान लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये। मुंबई की तरफ़ से बेहरेनडॉर्फ को 2 और ऋतिक शौकीन को 1 विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस की ताबड़तोड़ शुरुआत

Image Source: Google

178 रनो का पीछा करने उतरी मेहमान टीम मुंबई इंडियंस ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने पहले ओवर से अपने तेवर दिखा दिए। जिसका नतीजा रहा कि पॉवरप्ले ख़त्म होने तक रोहित शर्मा और किशन ने 58 रन बना लिए। अच्छी तरह से सूझ बुझ से बल्लेबाज़ी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा को रवि बिश्नोई ने आउट किया।

10वें ओवर में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन बनाये जिसमे 3 छक्के और 1 चौका शामिल था। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने आये। 11वें ओवर में ईशान ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 35 गेंदों में ईशान किशन ने 53 रन बना डालें।

बिश्नोई ने कराई लखनऊ की मैच में वापसी

Image Source: Google

12 वें ओवर में फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई ने ईशान किशन को आउट कर के लखनऊ की मैच में वापसी कराई। सेट बल्लेबाज़ ईशान किशन को बिश्नोई ने नवीन के हांथो कैच आउट करवाया। आउट होने से पहले ईशान ने 39 गेंदों में 59 रन बनाये। जिसमे 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। बिश्नोई ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट लिया।

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये निहाल वढेरा।15वें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर यश ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया। सूर्यकुमार अपना पसंदीदा शॉट खेलने के चक्कर में हिट विकेट आउट होकर चलते बने। सूर्य ने इस मैच में 9 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बनाये। इसके बाद पांचवें नंबर पर आये टीम डेविड। अब मुंबई इंडियंस की ज़िम्मेदारी नेहाल और डेविड पर आ गई।

लखनऊ के गेंदबाज़ो ने कसा शिकंजा

17वें ओवर में मोहसिन खान ने नेहाल को आउट कर के मैच को रोमांचक बना दिया। बड़े शॉट मारने के चक्कर में नेहाल ने गौतम को कैच थमा बैठा। नेहाल ने अपनी पारी में 20 गेंदों में 16 रन बनाये। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल की जगह विष्णु विनोद को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया।

लेकिन विनोद कोई इम्पैक्ट करने में नाकाम रहे, 18वें ओवर में यश ठाकुर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। आउट होने से पहले विनोद ने सिर्फ़ 4 गेंदों में 2 रन ही बना पाए। इसके बाद छठे नंबर पर कैमरन ग्रीन बल्लेबाज़ी करने आये। इसके बाद 19वें ओवर में टीम डेविड ने 19 रन बनाये। जिससे मैच में रोमांच पैदा हो गया और आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे।

मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन बचा कर दिलाई लखनऊ को 5 रन से जीत

Image Source: Google

लेकिन मोहसिन खान ने कमाल की गेंदबाज़ी की, बिकलुक सभी गेंदे एकदम जड़ में डालीं। जिससे डेविड और ग्रीन के लिए कोई भी बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं मिला। खान साहब ने मात्र 5 रन दिए 20वें ओवर में जिस वजह से लखनऊ की टीम ने 5 रनो से मुंबई को हरा दिया। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल पर 3 नंबर पर पहुंच चुकी है और मुंबई इंडियंस नंबर 4 पर लुढ़क गई है।

ALSO READ : IPL 2023, GT vs SRH: “ये GILL मांगे मोर”, शुभमन गिल ने जड़ा सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शतक, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर किया सलाम

Leave a comment