“अब जीत तो नहीं सकते तो यादें ही ताज़ा कर लो”, 10 साल पहले आज ही के दिन MS Dhoni की कप्तानी में आख़िरी बार भारत ने जीती थी ICC Trophy

MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ पूरे देश के लिए आज का दिन यानी 23 जून बेहद खास है। क्योंकि आज ही के दिन ठीक 10 साल पहले 23 जून 2013 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2013) जीत कर भारत का डंका बजाय था। इससे पहले माही की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड (ODI World Cup 2011) कप जीता था। जिसके बाद इस जीत से टीम इंडिया ने ICC Trophy की हैटट्रिक लगाई थी।

लेकिन अफ़सोस की बात है कि यही वो आखिरी पल था जब भारत ने कोई आईसीसी का ख़िताब अपने नाम किया था। इसी जीत के बाद से टीम इंडिया (Team India) आज तक यानी साल 2023 तक एक बार भी कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। यानी अब सूखा 10 साल का हो चला है। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज के दिन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसे पढ़ फैंस की यादें ताज़ा हो गई है लेकिन कुछ फैंस के दिल टूट गए और कहने लगे अब तो सिर्फ यादें ही है अब कब जीतेंगे पता नहीं।

फ़ाइनल मैच में बारिश ने डाली थी ख़लल तो MS Dhoni ने चलाया था दिमाग

साल 2013 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, वैसे तो यह वनडे फॉर्मेट में हुआ था। लेकिन फ़ाइनल वाले दिन बारिश की वजह से मैच को 20-20 ओवर यानी टी20 में तब्दील कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 129 रन बनाये थे। ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से इस टारगेट का पीछा कर लेगा। लेकिन आत्भी धोनी (MS Dhoni) ने अपने चाचा चौधरी वाला दिमाग चलाया और खेल भारत की तरफ़ मोड़ा।

सबसे पहले धोनी (MS Dhoni) ने सभी खिलाडियों से कहा था कि, देखो यह एक बहुत छोटा टोटल है लेकिन इसको बचाने भगवन नहीं आएगा तो ऊपर मत देखो। हम सब नंबर-1 रैंकिंग वाली टीम है तो आज इस नंबर-1 जैसी टीम बन कर खेलो। हारे तो हारे लेकिन लड़ाई किये बिना हारना नहीं है। इसके बाद फिर क्या था धोनी की सेना ने कमाल की गेंदबाज़ी और फील्डिंग की और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इस जीत के आज 10 साल हो गए है, जिस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है।

ALSO READ : “भाई आटा टाइम से पहुंच रहा है ना?”, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत और मोदी को लेकर उगला ज़हर, तो फैंस ने कर दी बोलती बंद

ICC Trophy की बरसी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

https://twitter.com/91_of_79/status/1672128183708295170?s=20

Leave a comment