रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जहां वेस्टइंडीज़ के साथ टीम इंडिया 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे खेलेगी। पहला टेस्ट मैच जीत कर टीम इंडिया (Team India) के हौसले बुलंद है, और जीत की ख़ुशी भी खिलाड़ी ख़ूब मना रहे है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आख़िरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जायेगा।
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan)ने 18 जुलाई को अपना 25वां जन्मदिन मनाया। किशन ने टीम इंडिया के सभी खिलाडियों के साथ केक काटा। वही इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए, जिसमे ईशान किशन के बर्थडे गिफ़्ट पर बात होने। तभी कप्तान हिटमैन ने कुछ ऐसा कहा जिसका अब वीडियो काफ़ी ज़्यादा वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने ईशान के जन्मदिन पर मांग लिया रिटर्न गिफ़्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाडियों के साथ ख़ूब हंसी मज़ाक करते हुए और ईशान किशन के साथ तो अक्सर मज़ाक करते रहे है। इस साल के शुरुआत में जब ईशान किशन को श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया जा रहा था उनकी जगह गिल को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था। तब भी रोहित शर्मा में ईशान के साथ मज़ाक किया था।
गिल ने शतक बनाया इसके बाद रोहित ने ईशान से पूछा था,“यार ईशान अपने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन बनाया उसके बाद भी आप टीम में नहीं खेले ऐसा क्यों?”, जिसपर किशन ने कहा, “भैया कप्तान तो आप ही हो”, ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान का एक और वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमे ईशान के जन्मदिन पार रोहित शर्म से पत्रकार ने पूछा,“ईशान किशन को बर्थडे गिफ़्ट पर आप क्या देंगे हालाकिं आपने उनका टेस्ट डेब्यू करा दिया है।” इसपर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, “क्या चाहिए भाई तुझे सब कुछ तो है तेरे पास, अभी टीम से पूछना पड़ेगा। वैसे भी तू हमे गिफ्ट दे भाई 100 बना कर।” इतना सुनते ही किशन साथी खिलाडियों के साथ ज़ोर ज़ोर से हंसते फिर ड्रेसिंग रूम की तरफ़ भाग जाते।
यहाँ देखें Rohit Sharma और ईशान किशन का वीडियो
🚨 Rohit Sharma's playful remark on Ishan Kishan
What did Rohit Sharma say on Ishan Kishan's Birthday in the press conference ahead of the 2nd #WIvsIND test?
Watch to know 👇@Wowmomo4u @debasissen @ImRo45 @ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/arOEkKwk8C
— RevSportz (@RevSportz) July 18, 2023
Rohit Sharma ने ईशान के जन्मदिन से पहले कराया टेस्ट डेब्यू
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन को डेब्यू टेस्ट कैप थमाई। इस मैच को टीम इंडिया एक पारी से जीत गई। लेकिन पहली पारी में कप्तान पारी को घोषित करने से पहले ईशान के पहले टेस्ट रन का इंतज़ार कर रही थी।
18 गेंद खेल चुके ईशान 1 भी रन नहीं बनाये थे। जिसपर रोहित ने उन्हें इशारा किया कर किशन ने 1 रन बनाया। तुरंत हिटमैन ने पारी घोषित कर दी। बता दें कि ईशान अब टी20 वनडे और टेस्ट तीनो में भारत की लिए खेल चुके है।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।