इंग्लैंड की Bazball के तर्ज़ पर पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को हरा कर नाम दिया Bobby Ball, तो भारतीय फैंस ने लोटपोट होकर जमकर उड़ाई खिल्लियां

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए बैज़बॉल (Bazball) का आविष्कार किया। बीते 1 सालों से इंग्लैंड टीम ने कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) की कप्तानी में आक्रामक क्रिकेट खेली है, जिसका उन्हें ईनाम भी मिला। बैज़बॉल कप्तान बेन स्टोक्स के नाम से आया। लेकिन जब एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाम से कमबॉल (Cumball) सामने आया।

वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में श्रीलंका टीम (Srilanka) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया है। पाकिस्तान टीम की इस जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस इसे बॉबीबॉल (Bobby Ball) कहने लग रहे है। बॉबीबॉल भी बाबर आज़म से नाम से निकाल कर बैज़बॉल (Bazball) और कमबॉल (Cumball) के तर्ज़ पर है। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इसपर हंस हंस कर लोटपोट हुए जा रहे है।

ALSO READ: BCCI ने Asia Cup 2023 के शेड्यूल का किया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत बनाम पाकिस्तान मैच श्रीलंका में, देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा कर नाम दिया Bobby Ball

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुक़ाबला बीते 16 जुलाई से श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल (Galle International Stadium, Galle) में खेला गया। मेजबान श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 312 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने सऊद शकील के दोहरा शतक से 461 रन बनाये।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने आक्रामक गेंदबाज़ी की बैज़बॉल (Bazball) अंदाज़ में जिसका उन्हें फायदा मिला। और लंका टीम को 279 रनो पर ढ़ेर किया। खेल के पांचवें दिन पाक टीम ने 133 रन बना कर इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने जोश में इसे बॉबीबॉल (Bobby Ball) का नाम दे दिया। बॉबीबॉल वही बैज़बॉल (Bazball) के तर्ज पर। इतना सुनते ही भारतीय फैंस ने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।

ALSO READ: सीनियर खिलाडियों के शेड्यूल ऐलान होते ही जूनियर टीम इंडिया ने दिया गिफ़्ट, इमर्जिंग Asia Cup 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह रौंदा

भारतीय फैंस ने Bobby Ball का उड़ाया मज़ाक

ALSO READ: “जली ना सच बता जली ना तेरी?”, Ben Strokes ने हार के बाद पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने का किया ज़िक्र, तो भारतीय फैंस ने PAK की ले ली मौज़

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment