मैच हाईलाइट्स: 18 छक्के-35 चौके, हर गेंद पर पलटा पासा, आख़िरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से दी मात

PBKS vs RR Match Highlights: आईपीएल (IPL 2023) का 66वां मुकाबला आज यानी 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (HPCA Stadium Dharamshala) में शाम 7:30 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये। जिसमे सबसे ज़्यादा सैम करन (Sam Curran) ने 49 रनो की नाबाद पारी खेली। इसके ज़वाब में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये। जिस वजह से इस मैच को राजस्थान ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।

पंजाब किंग्स की ख़राब शुरुआत, पॉवरप्ले में खोये 3 विकेट

Image Source: Google

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत किसे बुरे सपने की तरह रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ट्रेंट बोल्ट को विकेट दे बैठे। उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाये। इसके बाद कप्तान शिखर धवन और अथर्व तायडे ने पारी को तेज़ गति से आगे बढ़ाने की कोशिश की।

लेकिन ऐसा करने दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना विकेट गावं बैठा। दूसरा विकेट अथर्व तायडे के रूप में गिरा, उन्होंने 12 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इसके बाद तीसरा विकेट कप्तान धवन का गिरा। पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में संजू ने ज़म्पा पर दांव खेला और वह सही साबित हुआ। ज़म्पा ने धवन को 17 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। जिस वजह से पंजाब किंग्स का स्कोर पॉवरप्ले में 48/3 पर ख़त्म हुआ।

जितेश शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

चौथा विकेट पंजाब का लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के रूप में गिरा, पिछले मैच में शानदार 94 रनो की पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ ने इस मैच में निराश किया। लिविंगस्टोन 13 गेंदों में सिर्फ़ 9 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद छठे नंबर पर आये विकेटीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने सैम करन के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 64 रनो की साझेदारी निभाई।

जिसमे जितेश शर्मा ने शानदार 28 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके के साथ 44 रन की पारी खेली। हालाकिं इस दौरान वह अपने अर्धशतक से ज़रूर चुके लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में अपना विकेट गावं बैठे। जितेश के आउट होने के बाद सैम का साथ देने के लिए आये शाहरुख़ खान। जिन्होंने सीजन अब तक पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की है।

शाहरुख़ खान और सैम करन ने आखिरी 2 ओवर में बनाये 46 रन

Image Source: Google

लगतार विकेट गिरने के बावजूद आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने एक छोड़ से अपना विकेट बचाये रखा। जैसा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में अर्जुन तेंदुलकर को 15वें ओवर में 31 रन जड़े थे। ठीक उसी तरह इस मैच में भी सैम मंशा यही थी। और ऐसा दिखा भी 19वें ओवर में सैम ने बताया कि किसलिए वह अपना विकेट बचा कर खेल रहे थे।

दरअसल संजू सैमसन ने चहल के हाँथ में 19वां ओवर दिया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इस ओवर में सैम ने कुल 28 रन जड़े जिसमे 3 छक्के हुए 2 चौके शामिल थे। इसके बाद 20वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला लेकिन इस ओवर में भी उन्होंने 18 राण लुटाये। इस ओवर में शहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 1 छक्का और 2 चौका बटोरा। जिस वजह से सैम 31 गेंदों में 49 रन और शाहरुख़ खान 28 गेंदों में 44 रन पर नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स की ख़राब शुरुआत, बटलर लगतार तीसरी बार 0 पर आउट

Image Source: Google

188 रनो का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की एक बार फिरसे ख़राब शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) एक बार फिरसे 0 पर आउट हुए। यह बटलर का लगातार तीसरा डक है और इस सीजन का पांचवां। इससे पहले आईपीएल इतिहास में बटलर इस ख़राब फॉर्म से नहीं गुजरे है।

पहले कोलकाता के खिलाफ मैच में 0 पर रन आउट फिर बैंगलोर के खिलाफ बीते मैच में 0 पर आउट। और आज पंजाब के ख़िलाफ़ रबाडा की अंदर आने वाली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन खस्ता हालत की ज़िम्मेदारी कही न कही बटलर ही है, जिन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी शुरुआत के कुछ मुकाबलों में तो निभाई लेकिन अंत के मैचों में नहीं।

जायसवाल और पडिक्कल ने आरआर की पारी को संभाला

Image Source: Google

पारी के दूसरे ओवर में विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने और यशस्वी जायसवाल का साथ देने आये देवदत्त पडिक्कल। दोनों युवा बल्लेबाज़ों ने राजस्थान को एक शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश की। और ऐसा करने में दोनों बल्लेबाज़ कामयाब भी हुए। तीसरे विकेट के लिए 73 रनो की साझेदारी निभाई।

देवदत्त पडिक्कल 30 गेंदों में 51 रन बना कर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए और स्ट्राइक रेट 170.00 का रहा। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये कप्तान संजू सैमसन। लेकिन सैमसन इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। आते साथ राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। कप्तान ने सिर्फ़ 3 गेंद खेली और 2 रन बना कर अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़ गए।

जायसवाल का अर्धशतक हेटमेयर का भी चला बल्ला

पडिक्कल और संजू के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली। टीम को सिर्फ जीत ही नहीं जल्दी जीत की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान वह अपना विकेट गावं बैठे। लेकिन आउट होने से पहले जायसवाल ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक लगाया।

36 गेंदों में 50 रन बना कर नाथन एलिस का शिकार बने। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। जायसवाल के बाद शिमरोन हेटमायर ने ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली लेकिन वह मैच को खत्म नहीं कर पाए। 28 गेंदों में 46 रन बना कर हेटमायर सैम का शिकार हुए। इससे पहले इस मैच में वापसी कर रहे रियस पराग ने 12 गेंदों में 20 रन बना कर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया था।

लेकिन आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 चाहिए थे। जिसे ध्रुव जुरेल और ट्रेंट बोल्ट ने हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है। और मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर लुढ़क गई है। राजस्थान के इस जीत के साथ उन्होंने खुद को अभी तक प्लेऑफ के लिए ज़िंदा रखा है।

ALSO READ : IPL 2023 और WTC Final के तुरंत बाद यह सीरीज खेलेगा भारत, टीम इंडिया के शेड्यूल के साथ जानें किसे मिलेगा डेब्यू का मौका!

Leave a comment