Virat Kohli, RCB vs GT: आईपीएल 2023 (IPL) के लीग मैच का आख़िरी 70वां मुकाबला आज यानी 21 मई रविवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की टीम आपस में टकराई।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी (RCB) की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के बदौलत 20ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये। विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ दिए है।
इससे ठीक पहले वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ कोहली ने शतक बनाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जिसके बाद अब आज अगले ही मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। कोहली की इस विराट पारी को देख सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे है।
Virat Kohli ने IPL में जड़ा बैक ट्व बैक शतक, बनाया विराट रिकॉर्ड
आईपीएल 2023 से पहले विराट कोहली अपने वापस पुराने फॉर्म में आ चुके थे। साल 2022 के एशिया कप से पहले तक यानी बीते आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली अपने फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ कर कोहली ने जो वापसी की है उसका सिलसिला अभी तक चल रहा है।
इससे पहले वाले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 100 रनो की पारी खेली थी और आरसीबी को जीत दिलाई थी। इस मैच में भी कोहली ने वही से अपनी बल्लेबाज़ी शुरू की। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ की। लेकिन पॉवरप्ले के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 28 रनो पर आउट होने के बाद पारी लड़खड़ाई।
लेकिन वन मैन आर्मी बन कर विराट कोहली ने इस मैच में भी अपनी टीम को संभाला और अपनी ज़िम्मेदारी बखुबी निभाई। इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौको की मदद से नाबाद 101 रनो की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.57 का रहा। इस पारी के बाद विराट कोहली ने इस सीजन 2 और अपने पुरे आईपीएल करियर में 7 शतक जड़ दिए है। अब ऐसा करने वाले विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस कोहली पर ख़ूब प्यार लुटा रहे है और तारीफ़ कर रहे। ऐसे में नीचे दिए कुछ फैंस के रिएक्शंस आप देख सकते है।