रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगी। लगभग 1 महीने के इस दौरे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलगी। जिसका पहला टेस्ट मुकाबला (IND vs WI 1st Test) मैच विंडसर पार्क, डोमिनिका पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा।
वहीं इस टेस्ट सीरीज में जो सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय था कि क्या सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट कैरियर अब ख़त्म हो चूका है। इस सवाल का ज़वाब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब दे दिया है। हालाकिं रोहित ने सीधे तौर पर यह नहीं कहा है लेकिन इशारो इशारो में बड़ी बात कह दी है। जिससे अब साफ़ हुआ कि चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में अब कभी वापसी नहीं हो सकती है।
ऐसे किया Rohit Sharma ने पुजारा का कैरियर ख़त्म
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की। जिसमे उन्होंने पुष्टि की है कि युवा बल्लेबाज़ यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया जायेगा। और शुबमन गिल जो पहले कप्तान के साथ पारी की शुरुआत कर रहे थे अबसे वह 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आएंगे। गिल से पहले लगभग 1 दशक था यह स्थान चेतेश्वर पुजारा का था।
लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के बैटिंग आर्डर में बड़ा बदलाव कर बड़ा संकेत दिया है। दरअसल बीते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में बुरी तरह हार का ज़िम्मा पुजारा पर फोड़ा गया। हालाकिं पुजारा के साथ कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका था। इसके बावजूद पुजारा पर गाज गिरी। सबसे पहले वेस्टइंडीज़ दौरे से उनको ड्राप किया किया। और जायसवाल को मौका दिया गया।
ALSO READ : Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आपस में बुरी तरह भिड़े सुनील गावसकर व हरभजन सिंह, जानें किसकी बात में है दम?
Rohit Sharma ने युवाओ से किया 1 सीनियर का शिकार
अब जायसवाल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज़ बन दिया है, और गिल को नंबर 3 की कुर्सी दे दी गई। यानी अब पुजारा की लड़ाई नंबर 3 वाले बल्लेबाज़ से हो गई गई। अब अगर पुजारा को वापसी करनी है तो गिल से बेहतर करना होगा। लेकिन ऐसा होना संभव नहीं क्योंकि गिल टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके है।
गिल ने बीते 1 साल में इतना कुछ किया है कि अब अगर वह कुछ मुकाबलों में रन नहीं भी बनाते है तो भी उनकी कुर्सी कोई नहीं हिला पायेगा। क्योकि गिल को भारत का भविष्य बता दिया गया है। अगर जायसवाल को रोहित ने 3 पर बल्लेबाज़ी कराई होती तो शायद पुजारा के लिए कोई उम्मीद बन सकती थी। लेकिन गिल को 3 पर भेज पुजारा के लिए अब सारे रास्ते बंद हो चुके है।
रोहित शर्मा ने मैच से 1 दिन पहले कहा कि,
“हम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के लिए कई सालों से इंतज़ार में थे। जिसकी अब जायसवाल के रूप में तलाश पूरी हुई है। आशा करते हैं कि यशस्वी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उस स्थान को अपना बना लेंगे। गिल खुद ही नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में राहुल भाई से लंबी बात की, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में नंबर 3 और 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे टीम को भी मदद मिलती है, क्योंकि हमें बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन मिल जाएगा।”
यहां देखें Rohit Sharma का बयान
Solid support for @ybj_19 and the youngsters in the squad 👏 👏@ShubmanGill to bat at No. 3 👍 👍
🎥 Snippets from #TeamIndia Captain @ImRo45's press conference ahead of the first #WIvIND Test 🔽 pic.twitter.com/idDJwh6Fn5
— BCCI (@BCCI) July 11, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।