सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 (Saurashtra cricket association stadium, rajkot pitch report in hindi 2023 – इन दिनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत का दौरा कर रही है, जहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज में अब तक 2 मैच खेले गए है जिसमे भारतीय टीम ने दोनों मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है।
वहीं अब भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट की पिच रिपोर्ट 2023 (saurashtra cricket stadium, rajkot pitch report in hindi 2023)
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 | saurashtra cricket association stadium, rajkot pitch report in hindi
मैच | इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) |
रिपोर्ट | IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report in Hindi |
दिन व समय | 27 सितंबर, बुधवार दोपहर 1 बजे |
मैच नंबर | तीसरा वनडे (3rd ODI Match) |
स्टेडियम | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट |
भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला वनडे मोहाली में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। दूसरा मैच इंदौर में खेला गया इसे भी भारतीय टीम ने 99 रनो से जीता।
अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। राजकोट में मौजूद इस स्टेडियम की स्थापना साल 2008 में हुई थी व इस मैदान पर 28,500 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते है।
Start year – | 2008 |
Capacity – | 28,500 |
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो राजकोट की इस पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहा है। पिच में कोई ख़ास उछाल या स्विंग नहीं है ऊपर से तेज़ आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री की वजह से इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान है। हालांकि नई गेंद के साथ शुरुआत के 10 ओवरों में तेज गेंदबाज़ो को ज़रूर मदद मिलेगी। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमा हो जायेगा जिससे स्पिन गेंदबाज़ हावी हो जायेंगे।
इसकी वजह से दूसरी पारी में पिच और धीमा हो जायेगा जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना मुश्किल हो जयेगा और स्पिन गेंदबाज़ हरकत में आएंगे। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली टीम साउथ अफ्रीका है, जिन्होंने साल 2015 में भारत के ख़िलाफ़ एक वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 270/7 रन बनाए थे और जिसके ज़वाब में मेजबान भारतीय टीम 252-6 रन ही बना पाई थी।
Lowest score defended – 270/7 (south africa)
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट वनडे रिकॉर्ड | saurashtra cricket stadium odi record
राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए राजकोट के इस पिच का वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो अब तक इस मैदान पर सिर्फ़ 03 ही वनडे मैच खेले गए है। जिस दौरान तीनो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 1 बार भी सफ़ल नहीं हो पाई है।
Saurashtra cricket stadium, rajkot पर में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 311 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 290 रन रहा है।
कुल वनडे मैच | 03 |
पहली बल्लेबाजी | 03 |
दूसरी बल्लेबाजी | 00 |
पहली पारी का औसत | 311 |
दूसरी पारी का औसत | 290 |
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score – 340/6 (India)
राजकोट के इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान भारत के ही नाम है। टीम इंडिया ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score – 252/10 (India)
राजकोट के इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड के बाद बाद अगर सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड देखें तो यह भी भारत के ही नाम है। साल 2015 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टीम के 270/7 के जवाब में 252 रनों पर ही सिमट गई थी।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
राजकोट की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के पूर्व कप्तान बल्लेबाज़ विराट कोहली है। जिन्होंने इस मैदान पर 3 वनडे खेले है और 170 रन बनाए है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी 2023
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर मोर्ने मोर्कल ने ही चटकाये है। मोर्ने मोर्कल ने साल 2015 में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जिसमे 1 मेडेन ओवर भी शामिल है।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में कैसा रहेगा मौसम | saurashtra cricket stadium weather report in hindi
भारत व ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और अंतिम वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा। जैसा कि दूसरे वनडे मैच में देखा गया था कि बारिश ने खेल को प्रभावित किया था और मैच को DLS मेथड में तब्दील कर दिया था ऐसे में इस तीसरे मैच में भी क्या बारिश का साया है? तो चलिये जानते है क्या मैच वाले दिन राजकोट में भी इंदौर की तरह बारिश हो सकती है?
तो आपको बता दे बुधवार को राजकोट में बारिश के कोई संकेत नहीं है, मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है। मैदान पर काले बादल की जगह कड़ी धुप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन अच्छे संकेत दे रहा है, जिससे फैंस को पुरे 50-50 ओवर की क्रिकेट देखने को मिलेगी।
Ind vs aus- कल का मैच कौन जीता 2023 | kal ka match kon jeeta tha 2023 | cal ka match kaun jita
सारांश –
इस लेख के जरिये आपको सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 (Saurashtra cricket stadium, rajkot pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई. India vs australia 3rd odi मैच बुधवार 27 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।