West Indies: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर (ICC World Cup Qualifiers 2023) का तीसरा मुक़ाबला वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड (WI vs SCO) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला 1 जुलाई को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेला गया। जिसे स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से बाहर कर दिया।
इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ वर्ल्ड कप क्वालिफायर (WC Qualifiers 2023) की रेस से भी बाहर हो गई है। क्रिकेट जगत में यह बड़ा अपसेट मना जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज़ उन तीन टॉप टीमों की लिस्ट में शुमार है जिसने वनडे वर्ल्डकप 1 बार से अधिक जीता है। वेस्टइंडीज़ और उनके फैंस के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) की क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर के सुपर 6 चरण में यह लगातार तीसरी हार है।
West Indies हुई ODI World Cup 2023 से बाहर

इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए। तीसरे नंबर पर आये शमरह ब्रूक्स भी 0 रन पर आउट हुए। चौथे नंबर पर आये विकेटकीपर बल्लेबाज़ कप्तान शाइ होप भी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ़ 13 रन बना कर चलते बने।
काइल मेयर्स भी वेस्टइंडीज़ की डूबती नईया को नहीं बचा पाए और सिर्फ़ 5 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और 22 रन बना कर आउट हुए। अब वेस्टइंडीज़ की ज़िम्मेदारी दोनों पूर्व कप्तानों पर आ गई निकोलस पूरन और जेसन होल्डर। जिसमे पूरन ने निराश किया 21 रनो से आगे नहीं बढ़ पाए। होल्डर ने ज़रूर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 45 रन पर उनकी पारी भी समाप्त हुई। रोमारियो शेफर्ड की 36 रनो से वेस्टइंडीज़ 43.5 ओवर में 181 रनो पर ऑल आउट हुई।
7 विकेट से स्कॉटलैंड ने West Indies को हरा कर किया अपसेट

182 रनो का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ क्रिस्टोफर मैकब्राइड पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए। लेकिन मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैकमुलेन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 125 रनो की शानदार साझेदारी निभाई। जिसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन 69 रन और मैथ्यू क्रॉस 74 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद जॉर्ज मुन्से और रिची बेरिंगटन ने 23 रन की साझेदारी बना कर West Indies को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद West Indies का वर्ल्डकप खेलने का सपना अब सपना ही रह गया। बता दें कि West Indies साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, बीते साल टी20 वर्ल्डकप 2022 और अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में नाक़ाम साबित हुई। एक वक़्त पर 1970 के दशक में दुनिया के सभी टीमों का West Indies ख़ौफ़ था। और यह ख़ौफ़ हो भी क्यों न लगातार दो वर्ल्डकप भी जीते थे। लेकिन एक आज का दौर है जहां West Indies क्वालीफाई भी नहीं कर पा रही है।