“Script लिखी इसने है ख़रीदी हमने है”, RCB vs GT के मैच से Mumbai Indians पंहुचा IPL Play offs में, तो फैंस ने Ambani और Jay Shah को धोया

Mumbai Indians, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच बीती 21 मई रविवार की शाम को आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला गया। प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी के लिए इस मैच को जीतना बेहद ज़रूरी था। वहीं गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी थी।

इस मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये थे। जिसे गुजरात की टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के दम पर इस टारगेट को 6 विकेट से जीत लिया। गुजरात की इस जीत से आरसीबी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

वही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 16 अंको के साथ 4 चौथे नंबर पर जो मौजूद थी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। इस रोमांचक प्लेऑफ की जंग को देख सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई इंडियंस के मालिक अंबानी (Ambani) और बीसीसीआई (BCCI) सेक्रटरी जय शाह (Jay Shah) को ट्रोल करने लग रहे है। और तरह तरह की प्रत्रिक्रियां दे रहे है। ऐसे में आये जानते है फैंस के मजेदार मीम्स जो ट्रोल करते हुए शेयर किये गए है।

RCB vs GT के मैच से Mumbai Indians पंहुचा IPL Play offs में

आईपीएल 2023 का यह सीजन अब तक के खेले गए सभी सीजन में से सबसे रोमांचक और मजेदार साबित हुआ है। इसकी बड़ी वजह है हर मैच का रोमांचक दिल की धड़कन को रोक देने जैसा है। जैसे ही आप किसी टीम पर जीत का दावा ठोखते है अगले ही पल सामने वाली टीम बाउंस बैक कर मैच पलट देती है। कुछ ऐसा ही मुकाबला बीती शाम बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला गया।

पहली पारी में जब विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक बनाया तो लगा कि मैच आरसीबी जीत जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन तभी सामने वाली टीम के शुभमन गिल ने भी लगातार दूसरा शतक जड़ कर अपनी टीम गुजरात को जीत दिला दी और आरसीबी को आईपीएल 2023 से बाहर कर रास्ता दिखा दिया। इन दोनों की लड़ाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का फायदा हो गया और चौथे नंबर पर रहने की वजह से क्वालीफाई कर गई। इसी रोमांचक को देख सोशल मीडिया पर फैंस की प्रत्रिक्रियां आप नीचे सकते है।

ALSO READ : “पहली बार कोई किंग के लेवल का दिखा है”, Shubman Gill के शतक से फीकी पड़ी Virat Kohli की सेंचुरी, तो फैंस ने किया KINGDOM में स्वागत

फैंस ने Mumbai Indians के साथ Ambani और Jay Shah को भी कराया ट्रेंड

https://twitter.com/smileandraja/status/1659483946097291265?s=20
https://twitter.com/smileandraja/status/1660284032439992322?s=20

Leave a comment