MOHIT SHARMA, CSK vs GT: बीते मंगलवार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (MA CHIDAMBARAM STADIUM) में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Qualifier1) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेज़बान धोनी की टीम ने मेहमान हार्दिक पांड्या की टीम को 15 रनो से हरा कर इस सीजन के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम चेन्नई बन गई।
वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सीएसके (CSK) टीम के कप्तान धोनी जब 18वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आये तब कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद फैंस नहीं कर रहे थे। चेपॉक के मैदान पर फैंस आख़िरी बार धोनी (Dhoni) को चौके छक्के लगाते हुए देखना चाह रहे थे। लेकिन जीटी (GT) के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (MOHIT SHARMA) ने धोनी को 1 रन पर आउट कर दिया।
इसके बाद पुरे स्टेडियम में मातम छा गया। यहाँ तक तो ठीक था लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने मोहित शर्मा (MOHIT SHARMA) पर अपना आपा खो दिया और ट्रोल करने के साथ गालियां भी देने लगे। जैसा की बीते दिनों RCB के कुछ फैंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ किया था।
DHONI को आउट करने के बाद MOHIT SHARMA हुए ट्रोल
जीटी के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (MOHIT SHARMA) ने आईपीएल 2023 से वापसी की है। शुरुआत के कुछ मुकाबलों में मौके न मिलने के बाद उन्हें मौके मिलने लगे। इस मौके का मोहित ने बखूबी फायदा उठाया। लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई के लिए खेले मोहित शर्मा अब ख़ुद चेन्नई के फैंस के गुस्से का शिकार हो गए। एक समय पर जब यही फैंस मोहित के लिए तालियां बजाते थे आज यही फैंस मोहित पर गालियों की बौछार करने लग रहे है।
दरअसल बीती रात मैच में मोहित ने धोनी को सस्ते में मात्र 1 रन पर आउट कर दिया। 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर धोनी बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे। लेकिन मोहित ने उँगलियाँ फेरी और धीमी गति से डाल दी। जिससे माही ने आसान सा कैच अपने अज़ीज़ दोस्त हार्दिक पांड्या को थमा दी। इसके बाद स्टेडियम तो शांत हो गया। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने मोहित (MOHIT SHARMA) पर आपा खो कर गालियां देने लगे। जिसका कुछ स्क्रीनशॉट्स आप नीचे देख सकते है। ये सभी गंदे गंदे शब्द ठीक उसी तरह के है जो बीते रविवार को शुभमन गिल को मिले थे।
यहाँ देखें MOHIT SHARMA पर किये गए गंदे कमेंट्स

RCB फैंस ने भी किया था Shubman Gill के साथ शर्मनाक हरक़त
इससे पहले बीते रविवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी बनाम जीटी मैच में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने शुभमन गिल को शर्मनाक तरीके से ट्रोल किया था। दरअसल उस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शतक जमाया था और वह मैच उनकी टीम के लिए जीतना बेहद ज़रूरी था। लेकिन गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल्ल ने शतक जमा कर कोहली की टीम को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया था।
यहीं से मामला गरमाया और सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने युवा बल्लेबाज़ को जमकर गालियां दी और उनकी माँ बहन पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने ट्वीट कर जानकारी दी की उचित ट्रोल करने वालो पर कार्रवाई होगी। ऐसे में अब देखना होगा कि कितने लोगो पर कितनी कड़ी कार्रवाई होती है।