Shubman Gill , RCB vs GT: शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत का युवा सलामी बल्लेबाज़ जो बीते कुछ महीनों से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में काफ़ी कुछ हासिल कर लिया है। टीम इंडिया के लिए बीते एक साल से शानदार प्रदर्शन करने के बाद गिल ने आईपीएल 2023 में भी अपने खेल से सबका दिल जीता है।
वहीं बीती शाम 21 मई रविवार को इस सीजन का आख़िरी लीग मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। इस मैच में रॉयल्स चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना गुजरात जायंट्स (RCB vs GT) की टीम के साथ हुआ। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए आर सी बी के लिए यह आख़िरी मौका था जिससे यह मैच करो या मरो और आर पार की लड़ाई साबित हुई। लेकिन शुभमन गिल के शतक से आरसीबी मैच हार कर आईपीएल 2023 से बाहर हो गई।
वैसे तो सोशल मीडिया पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की इस पारी पर फैंस तारीफ़ में क़सीदे पढ़ रहे है। लेकिन कुछ लोग जो ख़ुद को विराट कोहली (Virat Kohli) की आर्मी और आरसीबी फैंस (RCB Fans) कहते है, ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के लिए काफ़ी कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी। कुछ लोगो ने तो गिल की मरने की दुआ करने लगे तो कुछ लोग उनकी माँ और बहन पर बेहद ही घटिया और शर्मनाक लिख रहे है।
Shubman Gill को मिले death threats, माँ- बहन को भी दी गाली
आरसीबी बनाम जीटी के बेच इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली के शतकीय पारी के बदौलत गुजरात को 198 रन का टारगेट मिला। जिसे शुभमन गिल की शतकीय पारी से गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया। बता दें कि आरसीबी का यह मैच हारने के बाद लगातार 16वां साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है।
गुजरात ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था यानी गुजरात के लिए इस मैच में हारने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। लेकिन फिर भी गुजरात के बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया कर मैच जीताया। जब आख़िरी गेंद पर गिल ने छक्का मार कर अपनी लगातार दूसरी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीताया अगले ही पल पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) जो आरसीबी फैंस (RCB Fans) से खचा खच भरा था और मैच के शुरु से ही हर गेंद पर गाला फाड़ फाड़ कर चिल्ला रहा था। एकदम से पिन ड्राप सन्नाटा छा गया।
“RCB Fans की शर्मानक हरक़त”, सोशल मीडिया पर साऱी सीमा को लांघा
ऐसे सन्नटा छाया मानो पूरी दुनिया ख़त्म हो गई। एक भी आवाज़ गिल के शतक या क्रिकेट के खेल को लेकर नहीं सुनाई दी। इसका मतलब साफ़ था कि आरसीबी फैंस (RCB Fans) क्रिकेट खेल को नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी टीम और विराट कोहली को जीतना देखना चाहते है।
यहीं से सोशल मीडिया पर भी आरसीबी फैंस (RCB Fans) ने तारीफ़ नहीं की उल्टा जिन्होंने की उन्हें ट्रोल करने लगे। आलम यह हुआ कि कुछ यूजर्स ने बीते साल ऋषभ पंत की कार दुर्घटना की फोटो लगा कर गिल के लिए मौत की दुआ करने लगे। तो कुछ यूजर्स ने गिल की माँ और बहन को गन्दी गन्दी गालियां दी और बतमीज़ी की सारी सीमा को लांघा।
यहाँ देखें फैंस की शर्मनाक हरक़त




