एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए बीते शुक्रवार भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने टीम की घोषणा से सबको हैरान कर दिया। दरअसल टीम चयन से पहले क़यास लगाए जा रहे थे कि अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया जायेगा, और शिकी बॉय की कप्तानी में टीम इंडिया एशियाई खेल में हिस्सा लेगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बम फोड़ दिया।
आईपीएल खेलने वाले युवा भारतीय खिलाडियों जिसमे कई खिलाडियों ने अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू तक नहीं किया है, उन सभी खिलाडियों से लैस एक नई टीम इंडिया खड़ी कर दी। जिसका कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बनाया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिखर धवन को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है।
Asian Games में शिखर धवन को BCCI ने दिया धोखा
दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन लम्बे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे है। आख़िरी बार इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था। इससे पहले धवन ही रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। जिसमे बीते वर्ष का वेस्टइंडीज़ दौरा भी शामिल था।
आईपीएल के बाद जब जब टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम की ज़रूरत होती तब तब शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जाती। लेकिन जब सीनियर खिलाड़ी आराम से वापस आ जाते है तब शिखर धवन को भुला दिया जाता है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिल सकता है शिखर धवन को मौका
ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनज़र बताया जा रहा था कि बीसीसीआई एक अनुभवी खिलाड़ी को एशियाई खेलो में भेजने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं हुई सभी आईपीएल के स्टार युवा खिलाडियों को शामिल कर टीम इंडिया घोषित कर दिया गया। पहले सीनियर खिलाडियों और अब युवा खिलाडियों के बीच शखर नज़रअंदाज़ हुए।
अब जब शिखर एशियाई खेलो में नहीं जाने वाले है तो इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि शिखर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है, कुछ लोग तो धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जानते है। ऐसे में शायद धवन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाये।
शिखर धवन पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Relax guys! He will be backup opener for CWC pic.twitter.com/8nzVVKEsE6
— Anubhav (@incognito_ffs) July 14, 2023
I am a big fan of Dhawan for his ICC show. But fans have to stop being sentimental about exit of players. He had a decent career. Now he is past by sell date. Move on. He is filthy rich. He won't really need any sympathy. Same goes for all cricketers.
— EthanHunt (@ethanhunt2026) July 14, 2023
Actually he is playing as backup player in this world cup 😇
Bookmark this tweet ⚠️
— Utkarsh ⚕️ (@Utkarsh2126) July 14, 2023
Asian Games 2023: यहां देखें भारतीय टीम का फुल स्क्वाड
टीम इंडिया : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।