Shoaib Akhtar on Pasoori Nu: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर मीडिया की सुखियों में बने रहते है। आये दिन अख़्तर किकेट के बारे में अपनी जानकारी को साझा करते रहते है। जिससे रावलपिंडी एक्सप्रेस को लाइमलाइट मिलती रहती है। लेकिन इस बार शोएब अख्तर क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक गाने को लेकर चर्चा में है।
दरअसल मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और एक्ट्रेस कायरा आडवाणी (Kiara Advani) की आगामी हिंदी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में एक पाकिस्तानी गाने को रीमेक कर के शामिल किया गया है। यह गाना और कोई नहीं बल्कि बहुचर्चित पाकिस्तानी कोक स्टूडियो (Coke Studio) का गाना ‘पसुरी नु’ (Pasoori nu) है। रीमेक से पहले तक ना जाने कितने लोगो का यह पसंदीदा गाना था, जिसमे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी शामिल है। अब रीमेक के बाद बॉलीवुड, टी सीरीज को फैंस लताड़ने लगे है। इस दौरान शोएब अख्तर भी इसमें अब शामिल हो गए है।
बॉलीवुड की आदत हो गई है रीमेक बना कर गाली खाने की
बीते कुछ सालों से बॉलीवुड रीमेक बना बना कर फैंस के साथ ओर्जिनल गाने और स्टोरी का मज़ाक बनाने में लगा हुआ है। जो भी लोकप्रिय गाने या फ़िल्म होती है बॉलीवुड वाले उनका रीमेक बना कर वायरल हो जाते है। वायरल इसलिए क्योंकि रीमेक के नाम पर ओर्जिनल से भी बेकार सड़ा हुआ और गाने के साथ फैंस की फीलिंग्स के साथ भी खिलवाड़ कर लेते है।
जिस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर बॉलीवुड वालो को खास कर के टीसीरीज जो बॉलीवुड का सरग़ना है उसे जमकर ट्रोल करते है। लेकिन बेशर्मी की हद्दें पार कर बॉलीवुड और टी सीरीज सुधरने का नाम नहीं लेती। वो कहते है न अच्छी या बुरी बस पब्लिसिटी मिलनी चाहिए। यही थीसिस पर हिंदी फ़िल्म वालो की रोज़ी रोटी चल रही है। इस कड़ी में अब नाम भारत के साथ पाकिस्तान का भी जुड़ गया है।
‘PASOORI’ का रिमेक देख Shoaib Akhtar का रिएक्शन
बेहद पसंद किये जाने वाले कोक स्टूडियो पर बॉलीवुड की नज़र पड़ी। जिसमे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल का गाना ‘पसुरी नु’ (Pasoori nu) को पकड़ कर बॉलीवुड और टीसीरीज वालो ने रीमेक बना दिया। जिसको सुन फैंस का माथा ठनक गया। अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी दिल टुटा और ट्विटर पर लिखा, “आये कि पसुरी पायी आई”, हिंदी में इसका मतलब हुआ कि, अब ये क्या नई विवाद यानी पैदा कर दी। अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।