SRH vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 65वां मुकाबला आज यानी 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बिच यह मुक़ाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad) में शाम 7: 30 बजे से खेला गया।
इस मुकाबले में आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान एसआरएच की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसे मेहमान टीम आरसीबी ने आखिरी ओवर में 8 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा।
हैदराबाद की पारी, पॉवरप्ले में गवाए 2 विकेट
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, हैदराबाद की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने की। धीमी शुरुआत के बाद दोनों ने पारी को तेज़ गति से बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन चौथे ओवर में दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ फिरकी गेंदबाज़ी में आउट हो गए। सबसे पहले शर्मा 14 गेंदों में 11 रन बना कर लोमरोर को कैच थमा बैठे।
इसके बाद इसी ओवर में त्रिपाठी भी 12 गेंदों में 15 रन बना कर हर्षल पटेल को कैच थमा बैठे। दोनों ही विकेट माइकल ब्रेसवेल ने लिए। जिन्हे इस मैच में वानिन्दु हसरंगा की जगह मौका दिया गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान ऐडन मार्करम और चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन आये। आते साथ दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू की।
हेनरिक क्लासेन ने जड़ा इस सीजन का 7वां शतक

पॉवरप्ले में ही दो विकेट गिरने के बाद हेनरिक क्लासेन को पांचवें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा। आते साथ पहली गेंद से ही क्लासेन ने अपने तेवर दिखाना शुरू किये। एक तरफ जहाँ कप्तान मार्करम सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो दूसरी तरफ क्लासेन तेज़ गति से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। और देखते देखते दोनों ने 76 रनो की साझेदारी कर ली। कप्तान मार्करम के 20 गेंदों में 18 रन बना कर आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने अपना क्लास दिखाया।
और टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। इस दौरान हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों में 203.92 की स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ 104 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी में क्लासेन ने 6 छक्के और 8 चौके जड़े। बता दें कि हेनरिक क्लासेन का यह अपने आईपीएल करियर का पहला शतक है। और इस सीजन का 7 वां शतक। 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने क्लासेन को स्लो फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 187 रनो का टारगेट
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये इस सीजन के पहले शतकवीर हैरी ब्रूक ने कुछ देर तक हेनरिक क्लासेन का साथ दिया। लेकिन अंत तक वह 19 गेंदों में 27 रन बना कर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 2 चौका लगाया। आखिरी विकेट ग्लेन फिलिप्स का गिरा, 20वें ओवर में सिराज ने उनको पार्नेल के हांथो कैच कराया। जिस वजह से हैदराबाद की पारी 186 पर ख़त्म हुई।
माइकल ब्रेसवेल को 2 विकेट तो मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला। पार्नेल और कर्ण शर्मा को कोई भी सफलता नहीं मिली और दोनों काफी महंगे साबित हुए। जिस वजह से आरसीबी को आईपीएल 2023 की प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए 187 रनो का टारगेट मिला।
आरसीबी की पारी, कोहली- फाफ की दमदार शुरुआत

187 रनो का पीछा करने उतरी मेहमान टीम आरसीबी ने दमदार शुरुआत की, विराट कोहली ने पहली दो गेंद पर लगातार दो चौके लगा कर अपने तेवर ज़ाहिर किये। दूसरे छोड़ पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरु की। जिस वजह से दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पॉवरप्ले में 64 रन जोड़े। इसके बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आरसीबी की पारी को इसी रफ़्तार से आगे बढ़ाया।
विराट कोहली ने 35 गेंदों में इस सीजन का अपना 7वां अर्धशतक लगाया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी अर्धशतक जड़ा और इस सीजन का 8वां अर्धशतक जड़ा। दोनों रन चेज़ मास्टर ने 12वें ओवर में शतकीय साझेदारी निभाई। 14वें ओवर के बाद से दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने अपना गियर और आगे किया जिस वजह से पारी और तेज़ रफ़्तार से बढ़ने लगी।
आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा
ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की वजह से विराट कोहली ने इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा। कोहली इस मैच में 63 गेंदों में 100 रन बना कर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने ग्लेन फिलिप्स के हांथो कैच आउट करवाया। आउट होने से पहले कोहली ने 158.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 4 छक्के के साथ 12 चौके जड़े।
इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी कोहली की तरह मैच को जल्दी ख़त्म करने के चक्कर में आउट हो गए। उन्हें टी नटराजन ने राहुल त्रिपाठी के हांथो कैच आउट करवाया। आउट होने से पहले कप्तान ने 151.06 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 2 छक्के के साथ 7 चौके जाडे। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों में 71 रन बनाये।
आरसीबी ने प्लेऑफ़ की रेस में ख़ुद को रखा ज़िंदा
दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और चौथे नंबर पर माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाज़ी करने आये। दोनों ने आखिरी ओवर में आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडिया को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर आ गई।
इस वजह से अब IPL playoffs 2023 की रेस में आरसीबी ने खुद को ज़िंदा रखा है। अब इनका आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ होगा जहाँ अगर आरसीबी जीत जाती है तो IPL playoffs 2023 में क्वालीफाई कर जाएगी।