कल का मैच कौन जीता था श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान एशिया कप 2023 (kal ka match kaun jita tha india vs nepal asia cup 2023) :- पाकिस्तान व श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के अब तक कुल 6 मैच ख़त्म हो चुके है।
एशिया कप 2023 का छठा मैच कल मंगलवार 05 सितंबर को श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में खेला तो चलिये जानते है श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान कल का मैच कौन जीता 2023 (srilanka vs afganistan kal ka match kaun jita 2023)
कल का मैच कौन जीता था श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान एशिया कप 2023 | kal ka match kaun jita tha srilanka vs afganistan asia cup 2023
इन दिनों एशिया की 6 टॉप क्रिकेट टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफ़ग़ानिस्तान व नेपाल के बीच एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। कल मंगलवार को इस टूर्नामेंट का 6ठां मैच श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच श्रीलंका में खेला गया।
विजेता – श्रीलंका (2 रन से)
श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (sri vs afg) मैच में श्रीलंका टीम ने मात्र 2 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रीलंका की टीम भी बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के बाद एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बना ली तो चलिए जानते है रहा कल के मैच का पूरा हाल-
श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी फैसला
कल के श्रीलंका वर्सेज़ अफ़ग़ानिस्तान मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका थे व अफगानिस्तान टीम की कमान हशमतुल्ला शाहिदी के हाथों में थी। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस श्रीलंका ने जीता जिसके बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
कल के मैच में श्रीलंका का स्कोर – 291/8
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी रही, सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका व दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। दिमुथ करुणारत्ने 32 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद श्रीलंका की विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई।
श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा डुनिथ वेललेज ने भी 39 गेंदों में तेजतर्रार 33 रन बनाए।
अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए गुलबदीन नायब ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिये। इनके अलावा रशीद खान को 2 व मुजीबुर रहमानर को 1 सफलता मिली।
ASIA CUP 2023 – PAK VS NEP MATCH KON JEETA | पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच कौन जीता एशिया कप 2023
कल के मैच में अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर – 289-10 (37.4)
श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान ने सामने 292 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर 4 में क्वालीफाई करने के लिए 37.1 ओवर में ही 292 रन बनाने थे, ऐसा करने से अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के पॉइंट्स बराबर हो जाते लेकिन बेहतर रन रेट से श्रीलंका बाहर हो जाती और अफ़ग़ानिस्तान की टीम क्वालीफाई कर जाती।
लेकिन ऐसा हो नहीं पाया अंत में 37.4 ओवर में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 289 रनो पर ऑल आउट कर सुपर 4 में बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई कर ली। इस बड़े स्कोर का पीछा अफ़ग़ानिस्तान की टीम बड़े ही दिलेरी के साथ कर रही थी, लेकिन अंत में अफ़ग़ानिस्तान को जब 1 गेंद में 3 रन बनाने थे तब अफगानिस्तान ने अपने आख़िरी 2 विकेट खो दिए और मैच हार गई, जिससे अफगानिस्तान का एशिया कप 2023 का सफर अब ख़त्म हो गया।
Kal ke match mein man of the match sri vs afg asia cup 2023
बात करें श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान कल के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) जिन्होंने इस मैच में 84 गेंदों 92 रनों की शानदार पारी खेली।
कुसल मेंडिस ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। कुसल मेंडिस की पारी के चलते श्रीलंका ने ये मैच को 2 रनो से जीत लिया। कुसल मेंडिस के इस शानदार प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश –
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कल का मैच कौन जीता था श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एशिया कप 2023 (kal ka match kaun jita tha srilanka vs afganistan asia cup 2023), श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया ये कल का वनडे मैच श्रीलंका ने मात्र 2 रनो से जीत लिया।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।