बाबर आज़म : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का श्रीलंका दौरा शुरू हो चूका है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मुक़ाबला दोनों टीमों के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल (Galle International Stadium, Galle) में बीते 16 जुलाई से शुरू हुआ। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे दिन लंच से पहले श्रीलंका की टीम 312 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेहमान टीम पाकिस्तान ने दूसरे दिन खेल ख़त्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए है। पहली पार में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) सिर्फ़ 13 रन बना कर आउट हो गए। जिस वजह से भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लग रहे है।
श्रीलंका के खिलाफ बाबर आज़म हुए फ़्लॉप
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका को पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने बैकफुट पर डाला। सिर्फ़ 6 रन के स्कोर को श्रीलंका को पहला झटका अफरीदी ने दिया। इसके बाद लगातार 3 विकेट लेकर अफरीदी ने पाकिस्तान की पकड़ मजबूत की। लेकिन शुरूआती झटको के बाद श्रीलंका ने खुद को संभाला। जिसमे सबसे बड़ा रोल धनंजय डी सिल्वा ने निभाया। धनंजय ने शानदार शतक लगते हुए 122 रन बनाये। जिससे टीम का स्कोर312 तक पंहुचा।
वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ फ़्लॉप रहे और 50 रन के भीतर दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए। इसके बाद अनुभवी शान मसूद ने तेज़ गति से पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 39 रनो पर उनकी गाड़ी भी रुक गई। चौथे नंबर पर आये कप्तान बाबर आज़म भी 16 गेंदों में 13 रन बना कर लौटे। दूसरे दिन के अंत तक सऊद शकील और आगा सलमान के शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाये।
बाबर आज़म को फ़्लॉप देख भारतीय फैंस ने लिए मज़े
— Prakash Shamal🇮🇳 (@PrakashShamal1) July 17, 2023
— Scorpion🇮🇳⁴⁵ (@im_ganu45) July 17, 2023
On a cement road pitch ? Respect for debutant Yashasvi scoring 171 on a hard pitch 🔥💯 pic.twitter.com/Ax3nBJh7td
— Vijay Mallya͏ (@vinzeeto) July 17, 2023
https://twitter.com/viratkohli_18_0/status/1680870044006494209?s=20
https://twitter.com/viratkohli_18_0/status/1680869845397831681?s=20
Ur right mufa 😯 pic.twitter.com/9UaEg83eVQ
— Vamshidhar (@Vamshidhar_18) July 17, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।