Sri Lanka vs Pakistan 1st Test Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाक टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। जहां श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (Sri vs Pak) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुक़ाबला बीते 16 जुलाई से श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल (Galle International Stadium, Galle) में भारतीय सायनुसार सुबह 10 बजे से खेला गया।
जिसमे मेजबान श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम पहली पारी में 312 रनो पर ढ़ेर हुई। जिसके जवाब में पहली पारी में मेहमान टीम पाक ने 461 रन बनाये। दूसरी पारी में लंका टीम 279 रनो पर सिमटी। जिससे पांचवें दिन पाक टीम ने 133 रन बना कर जीत लिया है। जीत में बाबर आज़म की कप्तानी शानदार रही।
पाकिस्तानी गेंदबाज़ो के आगे लंका टीम ने टेके घुटने
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। लम्बे वक़्त के बाद वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने शुरूआती के झटके दिए। तीनो टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ों को अफरीदी ने 53 रन के स्कोर पर चलता किया। लेकिन इसके बाद लंकाई बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा ने शतक बना कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। इस दौरान धनंजय डी सिल्वा 122 रन बना कर आउट हुए।
दूसरी पारी में जब पाकिस्तान टीम को 100 से भी ज़्यादा बढ़त हासिल हो गई तब भी लंकाई बल्लेबाज़ लय में नहीं दिखे। दूसरी पारी में इससे भी ख़राब बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 279 रन पर अपने घटने टेक दिए। अबरार अहमद और नोमान अली ने 3-3 विकेट लिए। कप्तान बाबर आज़म का इन दोनों को एक साथ गेंदबाज़ी कर कर आक्रामक रूप धारण करना कारगर साबित हुआ।
बाबर आज़म की कप्तानी में पाक टीम ने 4 विकेट से जीता मैच
इस मैच के पहले दिन से पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर हावी दिखी। चाहे वह खेल के शुरुआत हो या अंत बाबर आज़म की कप्तानी आला दर्जे की रही। हालाकिं इस दौरान वह खुद दोनों पारियों में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और कुल 38 रन ही बना सके। लेकिन कप्तानी से टीम को जीता दिया।
पहली पारी में सऊद शकील को पूरा मौका मिलना। जिससे उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और अंत तक 208 रन बना कर नाबाद रहे। इस वजह से सऊद शकील को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। इस जीत के बाद अब दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 0-1 से आगे हो चली है।
SRI vs PAK 1st Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
श्रीलंका क्रिकेट टीम- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।