“इसको टेस्ट जेर्सी फोटोशूट के लिए पहनाई थी क्या?”, दिलीप ट्रॉफी में गरजा Surya Kumar Yadav का बल्ला, तो फैंस ने BCCI से पूछे अहम सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) फ़िलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग्स (ICC T20I Rankings)में नंबर-1 पर काबिज़ है। सूर्या बीते साल 2022 से इतना चमका की रैंकिंग्स में दूर दूर तक इनके पीछे कोई नहीं है जिसका नतीजा 1 साल होने को आया है जबसे सूर्या ने नंबर-01 की कुर्सी पर विराजमान है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान की ज़िम्मेदारी भी सूर्या के हांथो में है। इससे पहले यह ज़िम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हांथो में थी लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में करारी हार के बाद पंड्या को कप्तान बनाया गया है।

वहीं सूर्या को टीम इंडिया (Team India) के वनडे और टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था। वनडे में तो उन्हें मौके दिए जा रहे है लेकिन टेस्ट में सिर्फ़ 1 सीरीज के लिए मौका दिया गया था। बीते ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावसकर टॉफी (BGT 2023) में सूर्या का चयन किया गया था। लेकिन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सूर्या को 1 मैच में भी प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इस सीरीज के बाद से टीम इंडिया के टेस्ट टीम से सूर्या (Surya Kumar Yadav) का नाम ग़ायब है। जिसके बाद अब सूर्या ने दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में शानदार बल्लेबाज़ी कर चयनकर्ताओं पर अहम सवाल उठा दिए है।

ALSO READ : “मैं नहीं तो कौन बे?”, टीम इंडिया से ड्रॉप किये जाने के बाद CHETESHWAR PUJARA का कमाल, दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक दिया BCCI को करारा ज़वाब

दिलीप ट्रॉफी में गरजा Surya Kumar Yadav का बल्ला

बैंगलोर, अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में बीते 5 जुलाई बुधवार से वेस्ट ज़ोन बनाम सेंट्रल ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का सेमी फ़ाइनल मुकाबले की शुरुआत हुई। प्रियांक पांचाल जो वेस्ट ज़ोन की कप्तानी कर रहे है ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट ज़ोन ने पहली पारी 220 रन बनाये। जिसमे सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी कर रहे शिवम् मावी ने 6 सफलता हासिल की।

इसके बाद पहली पारी में सेंट्रल ज़ोन सिर्फ 128 रनो पर सिमट हुई। वेस्ट ज़ोन के तेज़ गेंदबाज़ अरज़ान नागवासवल्ला ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए। वही दूसरी पारी में वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ों ने वापसी की। जिसमे सीनियर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बैज़बॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। जिससे अपनी टीम को एक मजबूत स्तिथि में लाया। सूर्या ने इस मैच में 1 छक्के और 8 चौके की मदद से 58 गेंदों में 52 रन बनाये।

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

बिना 1 भी मैच खिलाये Surya Kumar Yadav हुए बाहर

जिस वजह से तीसरे दिन के वेस्ट ज़ोन ने 9 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए है। इसका मतलब सेंट्रल ज़ोन पर वेस्ट ज़ोन ने 384 रनो की लीड बन ली है। अब खेल के चौथे दिन शिवम् मावी की टीम को सेंट्रल ज़ोन को कुछ कमाल करना होगा। वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए फिरसे अपनी दावेदारों पेश कर दी है। बिना 1 भी मैच खिलाये किसी भी खिलाड़ी को बाहर कर देना यह कही का भी न्याय नहीं है। ऐसे में सूर्या को टेस्ट टीम में मौका दिया जाना चाहिए।

ALSO READ : “ज़रा गुरूजी से पूछ कर बताना कितने विकेट लेगा WI में?”, धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में जा गिरे Kuldeep Yadav, तो फैंस ने फिरकी गेंदबाज़ को मारे ताने

Leave a comment