IPL 2023 और WTC Final के तुरंत बाद यह सीरीज खेलेगा भारत, टीम इंडिया के शेड्यूल के साथ जानें किसे मिलेगा डेब्यू का मौका!

टीम इंडिया (Team India Schedule After WTC Final 2023) : मौजूदा वक़्त में भारत में आईपीएल (IPL 2023) का रोमांच अपने चरम पर है, 28 मई को क्रिकेट के सबसे बड़े लीग का फ़ाइनल मुकाबला खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले क्‍वालीफायर और एलिमिनेटर मुक़ाबले खेले जाने है, जिसका फ़ैसला लीग चरण के मैच ख़त्म होने पर पता चलेगा।

वहीं आईपीएल का बुखार ख़त्म होने के बाद जून में टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना होगी। जहाँ मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट मैच यानी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 Final) खेलना है। फ़ाइनल मुक़ाबला 7-11 जून के बाद टीम इंडिया किस टीम के ख़िलाफ़ उतरेगी, किस देश का दौरा करेगी और उस दौरे में कौन से खिलाडियों को मौका दिया जायेगा। आइये जानते है टीम इंडिया का IPL 2023 और WTC Final के तुरंत बाद का शेड्यूल क्या है।

WTC Final 2023 के तुरंत बाद यह सीरीज खेला भारत

Image Source: Google

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद टीम इंडिया वैसे तो जुलाई में वेस्ट इंडीज़ का दौरा करने वाली है। लेकिन इससे पहले जून के महीने में ही टीम इंडिया अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज खेल सकती है। वैसे तो इसका ऐलान अभी तक किया नहीं गया है। लेकिन बीसीसीआई सूत्रों से ख़बर है कि बोर्ड इस सीरीज की प्लानिंग कर रहा है।

खबर है कि भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज सीरीज के लिए बीसीसीआई और अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज की तारीखों का भी जल्‍द ऐलान किया जा सकता है। वनडे सीरीज इस साल भारत की सरज़मीं पर होने वाले वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रख कर आयोजित किया जा रहा है। यही वजह है कि इस साल होने वाले एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा, इससे पहले बीते साल एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

इस तारीख़ से खेली जाएगी सीरीज

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत में ही खेले जाने की ख़बर है। भारत में खेलने से अफ़ग़ान खिलाडियों को भी भारत की परिस्तिथि जानने का मौका मिलेगा। तो टीम इंडिया के लिए अफ़ग़ानिस्तान टीम के साथ अच्छी प्रैक्टिस हो सकती है। वैसे तो इस सीरीज को लेकर आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में कोई ज़िक्र नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि भारत बनाम अफगानिस्‍तान के बीच यह सीरीज 16 जून से खेली जानी है।

इसका मतलब डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final) के सिर्फ़ 5 दिन बाद ही टीम इंडिया फिरसे नीली जर्सी में दिखेगी। लेकिन यहाँ ग़ौर करने वाली बात है कि इस सीरीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मानना है कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज जून महीने के आखिर तक खत्म हो सकती है। बता दें कि बीसीसीआई की ओर से कोई ऐलान ना होने के कारण अभी तक इस सीरीज की ब्राडकास्टिंग पर भी मुहर नहीं लगी है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में इन खिलाडियों को मिलेगा मौका

Image Source: Google

भारत बनाम अफगानिस्‍तान के बीच इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जा सकता है। क्‍योंकि भारत के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी मौजूदा वक़्त में आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं। और इन्ही में से 15 खिलाड़ी डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जायेंगे। ऐसे में हो बीसीसीआई सभी नियमित खिलाडियों का वर्क लोड मैनेजमेंट कम करने की फ़िराक़ में है।

इन खिलाडियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहमद शमी जैसे बड़े नाम शामिल है। अब इनकी जगह उन सभी खिलाडियों को टीम इंडिया में मौका दिया जायेगा जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्‍वी जायसवाल और रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज का अभी तक किसी स्तर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है। जिस वजह से बीसीसीआई के ऐलान तक इंतज़ार करना होगा।

ALSO READ : मैच हाईलाइट्स: क्लासेन के शतक पर भारी पड़ा Virat Kohli का सैकंडा, RCB की जीत से फिर बदला IPL playoffs 2023 का समीकरण

Leave a comment