यह खिलाड़ी था WTC Final 2023 खेलने का असली हक़दार, BCCI ने टीम इंडिया में मौका न देकर मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC Final) का फ़ाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें चैंपियन बनने के लिए लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून तक भिड़ेंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म करने का शानदार मौका है।

टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एक तरफ़ जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ख़तरनाक नज़र आ रही है, तो दूसरी तरफ़ टीम इंडिया भी संतुलित नज़र आ रही है। ख़ास बता है कि दोनों ही टीमों ने बीते फ़रवरी- मार्च में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमे भारतीय टीम ने 2-1 से जीत कर अपना दबदबा बनाया है। अब इसी जीत के दम पर टीम इंडिया WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चित करने उतरेगी।

लेकिन भारतीय ख़ेमे में चयनकर्ताओं ने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की अचानक एंट्री दिलाई है, जिससे भारतीय दांव उल्टा पड़ सकता है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि इस खिलाड़ी का चयन कर BCCI ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। और हार का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। ऐसे में कौन है यह खिलाड़ी आइये जानते है।

WTC Final के लिए इस खिलाड़ी का चयन कर BCCI ने कर दी बड़ी ग़लती

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए BCCI ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया था। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई और आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को भी शामिल किया गया था। लेकिन मौजूदा वक़्त में चल रहे आईपीएल 2023 में केएल राहुल चोटिल हो गए। जिस वजह से चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को केएल राहुल की जगह मौका दिया है।

यहीं पर BCCI ने बड़ी ग़लती कर दी, ईशान किशन अभी तक भारत के लिए 1 भी टेस्ट मैच नहीं खेले है। ऐसे में सीधा उनका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल और वो भी मजबूत ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ चुन कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। दरअसल इंग्लैंड की पिच तेज़ गेंदबाज़ो के लिए काफ़ी मददगार होती है। वजह है गेंद का स्विंग होना और ईशान किशन की यही सबसे बड़ी कमज़ोरी है वह स्विंग गेंद नहीं खेल पाते है। ऐसे में ईशान किशन टीम इंडिया की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हो सकते है।

आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना रह जायेगा सपना

Image Source: Google

BCCI ने ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में चुन कर बड़ा रिस्क ले लिया है। ईशान किशन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में फ्लॉप हो गए तो टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना सपना ही रह सकता है। ईशान किशन का बल्ला साल 2022 के बंगलदेश दौरे के बाद से खामोश है। बांग्लादेश के खिलाफ किशन ने वनडे में सबसे तेज़ 200 रन बना कर इतिहास रच दिया था।

लेकिन इसके बाद से किशन का बल्ला खामोश नज़र आ रहा है। साल 2023 की शुरुआत में पहले श्रीलंका सीरीज फिर न्यूज़ीलैंड सीरीज में किशन फ्लॉप साबित हुए थे। इसके बाद आईपीएल 2023 में किशन शुरुआत के कुछ मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के लिए फिर फ्लॉप साबित हुए। हालाकिं उनका बल्ला अंत के कुछ मुकाबलों में चला लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) सिर्फ़ 1 मैच की जंग है इसमें दोबरा मौका नहीं मिलता है। इसलिए BCCI को चाहिए था कि कोई ऐसे खिलाड़ी को चुने जिसपर भरोसा किया जा सकता है।

यह खिलाड़ी था WTC Final 2023 खेलने का असली हक़दार

Image Source: Google

ईशान किशन ने आईपीएल 2023 के साथ भारतीय टीम के लिए भी कुछ ख़ास करने में नाकाम साबित हुए है। कई मुकाबलों में देखा गया है कि प्रेशर हैंडल करने में किशन फिस्सडी रहे है। ऐसे में सिर्फ़ 1 टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए BCCI को चाहिए था कि किसी अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज़ का मौका दे जो भरोसे लायक हो।

ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा को मौका मिलना चाहिए था। साहा मौजूदा वक़्त में ऋषभ पंत की गैरहाज़िरी में भारत के सबसे बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज़ है। ईशान किशन की जगह अगर सेलेक्टर्स ऋद्धिमान साहा को 15 सदस्यीय टीम में चुनते तो रोहित शर्मा को सबसे घातक हथियार का फायदा मिल सकता था।

ऋद्धिमान साहा के पास तेज गेंदबाजों को खेलने की बेहतरीन तकनीक है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका ही नहीं दिया। टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को मौका दिया है, लेकिन भरत ख़ुद साहा से कोचिंग लेते है।

साहा इन दिनों आईपीएल 2023 में भी शनदार लय में नज़र आ आरहे है। ऐस में किशन की जगह साहा ही टीम इंडिया में हक़दार थे। अगर ईशान किशन को टीम इंडिया का फ्यूचर देखा जा रहा है तो उन्हें कोई सीरीज में मौका दें न कि सिर्फ़ 1 मैच की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का दल:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ALSO READ : मैच हाईलाइट्स: स्टोइनिस की तूफानी पारी के बाद लखनऊ के गेंदबाज़ो ने ढाया कहर, मुंबई को 5 रन से हरा कर बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण

Leave a comment