Harris Rauf : बीते दिनों 29 जून को देश दुनिया में ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बड़े बड़े हस्तियों ने अपने फैंस और लोगो को इसकी मुबारक़बाद भी दी। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ नामी लोग जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने एक क़दम आगे बढ़ कर ख़ास अंदाज़ में लोगो को ईद बकरीद (Bakrid) की बधाई दी।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज़ गेंदबाज़ हर्रिस रउफ (Harris Rauf) ने एक वीडियो शेयर किया। जिससे भारत खासकर हिन्दुओं को इससे आपत्ति हुई। जिसका फैंस ने तेज़ गेंदबाज़ की पोस्ट पर ज़वाब भी दिया। ऐसे में आइये जानते है क्या है वह वीडियो और फैंस ने कैसे कैसे रिएक्शंस दिए है।
Harris Rauf ने शेयर किया बैल काटने का VIDEO
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ Harris Rauf ये वही गेंदबाज़ है जिसको भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खूब पिटाई की थी। Harris Rauf का 18वां ओवर ही पाकिस्तान को ले डूबा जिसपर कोहली ने शानदार शॉट्स खेले थे। कोहली ने सीधे बल्ले से Harris Rauf की गेंद पर सामने की ओर छक्का मारा था। इस शॉट को देख Harris Rauf समेत कई दिग्गजों के दिमाग फटे रह गए। यह शॉट शायद सबसे शानदार रहा। अब यही गेंदबाज़ फिरसे चर्चा में है।
Harris Rauf ने बीते दिनों गुरुवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने ट्विटर प्रोफाइल से मांस काटने का वीडियो पोस्ट किया है। यह मांस बताया जा रहा है बैल का है। वीडियो में रऊफ़ को साफ़ साफ़ कसाई का काम करते हुए देखा जा सकता है। जिसमे वह पेशेवर की तरह मांस काट रहे है। इस वीडियो के बाद रऊफ़ को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।
फैंस ने किया Harris Rauf को ट्रोल
रऊफ़ के वीडियो ट्वीट को सोशल मीडिया पर अब तक 1.1 मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने देख लिया है। लेकिन कुछ लोग उनके जानवरों का मांस काटते हुए वीडियो पोस्ट करने से खुश नहीं हैं।
एक यूजर ने लिखा, “त्योहारों के नाम पर जानवरों को मारना बंद करें।” एक अन्य ने रउफ़ की वीडियो पर लिखा, “बेशरम इंसान” इस बीच रऊफ के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी ऑल राउंडर शादाब खान ने भी उन्हें ट्रोल किया लेकिन मजाकिया अंदाज में। खान ने लिखा, “हैरी टाइम निकाल कर तू मेरे घर का भी चक्कर लगाना हमारा कसाई इस साल नहीं आया है।”
Harry time nikle tou mere ghar bhi chakar lagana hamara kasai nai aya is saal
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) June 29, 2023
https://twitter.com/Rc18forever/status/1674387822244167680?s=20
Bruh you are a professional contracted cricketer. Have some shame. Don't post such videos atleast. It's disturbing to see. @TheRealPCB @Twitter @TwitterSupport please look into it.
— Patel Full toss academy (@rohancric947) June 29, 2023
ध्यान रहे @Gujrat_Police, इस व्यक्ति को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुसने से पहले ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करना है।
देश की आस्था और भावनाएं एक वर्ल्डकप मैच से कहीं ज्यादा हैं, इसपर इंडिया आने पर आजीवन प्रतिबंध लगाइये @BCCI @JayShah 😔— Shokat Ali (@Shokatali99) June 30, 2023
BC kam se kam social media me to mat daal Aise Janwar ko markar
Tum ek cricketer ho— Chandan Pandey (@beingpandey45) June 29, 2023
Bejubaan janwaron ko islaamic logo ne maar he diya. Kaash islaam na hota to bejubaan janwar zinda hote.
— vivek kumar (@vivekkumar92096) June 29, 2023