“इतना बेशर्म खिलाड़ी आज तक नहीं देखा”, पाकिस्तानी क्रिकेटर Harris Rauf ने शेयर किया बैल काटने का VIDEO, तो भारतीय फैंस ने किया ट्रोल

Harris Rauf : बीते दिनों 29 जून को देश दुनिया में ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बड़े बड़े हस्तियों ने अपने फैंस और लोगो को इसकी मुबारक़बाद भी दी। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ नामी लोग जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने एक क़दम आगे बढ़ कर ख़ास अंदाज़ में लोगो को ईद बकरीद (Bakrid) की बधाई दी।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज़ गेंदबाज़ हर्रिस रउफ (Harris Rauf) ने एक वीडियो शेयर किया। जिससे भारत खासकर हिन्दुओं को इससे आपत्ति हुई। जिसका फैंस ने तेज़ गेंदबाज़ की पोस्ट पर ज़वाब भी दिया। ऐसे में आइये जानते है क्या है वह वीडियो और फैंस ने कैसे कैसे रिएक्शंस दिए है।

ALSO READ : “एक्सीडेंट पर भी ऐड बना कर पैसे कमा रहा है थोड़ी तो शर्म कर ले”, RISHABH PANT ने अपनी CAR ACCIDENT पर बनाया ADD, तो गुस्से से फैंस ने लताड़ा

Harris Rauf ने शेयर किया बैल काटने का VIDEO

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ Harris Rauf ये वही गेंदबाज़ है जिसको भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खूब पिटाई की थी। Harris Rauf का 18वां ओवर ही पाकिस्तान को ले डूबा जिसपर कोहली ने शानदार शॉट्स खेले थे। कोहली ने सीधे बल्ले से Harris Rauf की गेंद पर सामने की ओर छक्का मारा था। इस शॉट को देख Harris Rauf समेत कई दिग्गजों के दिमाग फटे रह गए। यह शॉट शायद सबसे शानदार रहा। अब यही गेंदबाज़ फिरसे चर्चा में है।

Harris Rauf ने बीते दिनों गुरुवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने ट्विटर प्रोफाइल से मांस काटने का वीडियो पोस्ट किया है। यह मांस बताया जा रहा है बैल का है। वीडियो में रऊफ़ को साफ़ साफ़ कसाई का काम करते हुए देखा जा सकता है। जिसमे वह पेशेवर की तरह मांस काट रहे है। इस वीडियो के बाद रऊफ़ को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।

ALSO READ : “अब ये क्या नई भसूड़ी पाल ली?”, कार्तिक आर्यन की फ़िल्म में पाकिस्तानी गाने ‘पसूरी’ का रिमेक देख भड़के Shoaib Akhtar, उड़ाया बॉलीवुड का मज़ाक

फैंस ने किया Harris Rauf को ट्रोल

रऊफ़ के वीडियो ट्वीट को सोशल मीडिया पर अब तक 1.1 मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने देख लिया है। लेकिन कुछ लोग उनके जानवरों का मांस काटते हुए वीडियो पोस्ट करने से खुश नहीं हैं।

एक यूजर ने लिखा, “त्योहारों के नाम पर जानवरों को मारना बंद करें।” एक अन्य ने रउफ़ की वीडियो पर लिखा, “बेशरम इंसान” इस बीच रऊफ के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी ऑल राउंडर शादाब खान ने भी उन्हें ट्रोल किया लेकिन मजाकिया अंदाज में। खान ने लिखा, “हैरी टाइम निकाल कर तू मेरे घर का भी चक्कर लगाना हमारा कसाई इस साल नहीं आया है।”

https://twitter.com/Rc18forever/status/1674387822244167680?s=20

ALSO READ: “जली ना सच बता जली ना तेरी?”, Ben Strokes ने हार के बाद पाकिस्तान को 3-0 से रौंदने का किया ज़िक्र, तो भारतीय फैंस ने PAK की ले ली मौज़

Leave a comment