IND vs WI: सिर्फ़ 115 रनो का पीछा करने में छूटा टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का पसीना, पहले वनडे में 5 विकेट से जीत कर भी भारत ने कटाई नाक

IND vs WI 1st ODI : भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ हो चूका है। इससे पहले टीम इंडिया ने बीते हफ़्ते वेस्टइंडीज़ को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच भारतीय शामयानुसार शाम 7 बजे से केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में पहला वनडे मैच खेला गया।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम 23 ओवर में 114 रनो पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज़्यादा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3 विकेट लिए। इस छोटे से टारगेट पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए, और मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।

ALSO READ : “बैठा बैठा के इसकी भी फॉर्म खा जा मोटे”, रोहित शर्मा ने 2 महीनों से Axar Patel को नहीं किया 1 बार भी प्लेइंग-XI में शामिल, तो फैंस का फूटा गुस्सा

कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जाल में फंसे मेजबान

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स सिर्फ़ 2 रन पर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने तीसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने ब्रैंडन किंग को 17 रनो पर क्लीन बोल्ड किया। तीसरा विकेट इस मैच डेब्यू कर रहे गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज़े को आउट कर के लिया।

3 विकेट गिरने के बाद भारतीय फिरकी गेंदबाज़ो के हाँथ में गेंद आई, और वेस्टइंडीज़ का काम तमाम हो गया। पहले रविंद्र ने 6 ओवर में 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को बैकफुट पर धकेला। इसके बाद कुलदीप यादव ने सिर्फ़ 3 ओवर में ही 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को 114 रनो पर ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज़ की तरफ से सबसे ज़्यादा कप्तान शाइ होप ने 43 रनो की पारी खेली।

ALSO READ : “पिछले जन्म में हमारा किंग छमिया था”, नेट्स में हार्दिक पंड्या की गेंद खेलने के बाद विराट कोहली ने कर दिया कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस ने ले लिए मज़े

5 विकेट से जीत कर भी भारत ने कटाई नाक

115 रनो का छोटा सा टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ख़ुद को सलामी बल्लेबाज़ी से रोका। और शुबमन गिल के साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा। इसका फायदा ईशान ने तो उठाया लेकिन गिल फ्लॉप रहे। गिल सिर्फ़ 7 रन बना कर आउट हुए। बता दें कि गिल इससे पहले विंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे है।

गिल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आये। लेकिन इसका फायदा सूर्य उठा नहीं पाए, सिर्फ़ 19 रनो पर चलते बने। चौथे नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पंड्या आये। लेकिन पंड्या को किस्मत का साथ नहीं मिला और 5 रन पर रन आउट हो गए। चौथा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा वह 52 रनो पर आउट हुए। अंत में रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने जीत दिलाई।

ALSO READ : “अब होगी Bazball की अंतिम विदाई”, BCCI ने जारी किया इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी बड़ी भविष्वाणी

IND vs WI 1st ODI : दोनों टीमों की प्लेइंगXI

भारत (प्लेइंगXI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज (प्लेइंगXI): शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी

ALSO READ : “टुटा है Bazball का घमंड”, टीम इंडिया ने इतने की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर बनाया टेस्ट क्रिकेट का नया रिकॉर्ड, तो भारतीय फैंस ने इंग्लैंड के लिए मज़े

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

ALSO READ : “बैठा बैठा के इसकी भी फॉर्म खा जा मोटे”, रोहित शर्मा ने 2 महीनों से Axar Patel को नहीं किया 1 बार भी प्लेइंग-XI में शामिल, तो फैंस का फूटा गुस्सा

Leave a comment