रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे ओर है। जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज को अपने नाम करने की फ़िराक़ में है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI 1st ODI) के बीच 27 जुलाई को खेला गया।
जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम सिर्फ़ 114 रनो पर ढ़ेर हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन मैच जीत लिया। वहीं इस दौरान मैदान पर फ़ील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma bald) की एक तस्वीर वायरल हो गई है।
पहले वनडे में Rohit Sharma की तस्वीर हुई वायरल
दरअसल इस मैच में कप्तान Rohit Sharma bald की तस्वीर वायरल हुई है। इसमें Rohit Sharma बिना टोपी के नज़र आ रहे है। वैसे तो रोहित हमेशा टोपी पहने ही दिखाई देते है। लेकिन कुछ दिनों से मैदान पर रोहित बिना टोपी के दिख रहे है। बिना टोपी के रोहित को साफ़ तौर से देखा जा रहा है कि वह गंजेपन Rohit Sharma bald का शिकार हो रहे है।
लगातार सालों तक धुप में खेलना टोपी पहन कर ऐसे में लाज़िम है कि बढ़ती उम्र के साथ यह समस्या आनी है। Rohit Sharma Hairfall पहले तो हमेशा टोपी में दीखते थे लेकिन अभी कुछ दिनों से उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद टोपी में कम दीखते है। उन्हें भी शायद पता चल गया है कि उनकी तस्वीर वायरल हो गई है। वहीं अब फैंस इस तस्वीर को देख तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
Rohit Sharma की तस्वीर ओर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
— Himanshu🇮🇳 (@0096himanshu) July 27, 2023
Bhai bhul gya tha aaj match h
Isliye Vada pav kha rha tha
Bina Baal bnaye hi aagya 😭— Madridista🤍 (@Middha_Riyaaz) July 27, 2023
his hair in 2015 , almost 8 years ago .
but Bollywood ko apne l*nd pe rakhta .h . use pata Bollywood bhadvo ki jagah h . unhe baal lagwane ki jrurat ise nahi . ek world cup centuries kisi ke b Bollywood career pe moot degi . pic.twitter.com/LMHoMD0liy
— up ka hindu (@up_ka_hindu) July 27, 2023
Cap phenke ..baal ja rahe hai ..itnee garmii mai..🤭
— Rohit Sharma (@Rohit264__) July 27, 2023
Kaha se utha ke late hai 😂 pic.twitter.com/KLiBpkendc
— Devendra Singh Rathore (@DevendrRathod9) July 27, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।