Tilak Verma : वेस्टइंडीज भारत बनाम (WI vs IND T20) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेले जाने के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो चूका है। वेस्टइंडीज़ बनाम भारत के बीच पहला (IND vs WI 1st T20) मैच 03 अगस्त को रात 8 बजे से खेला गया।
इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहेल बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्या का मौका मिला। बता दें कि इसके इससे पहले मुकेश ने वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) पर टेस्ट और वनडे में भी डेब्यू कर चुके है।
Tilak Verma और Mukesh Kumar को मिला डेब्यू का मौका
बहरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी सीनियर खिलाड़ी और परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा के नक़्शे क़दम पर चल पड़े है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते टेस्ट सीरीज में रोहित ने युवा मुंबई इंडियंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टेस्ट में डेब्यू कराया था। इसके बाद रोहित के फैसले पर सवाल उठे थे। वहीं अब हार्दिक पंड्या ने भी मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को टी20 में डेब्यू का मौका दिया है।
बता दें कि तिलक वर्मा से ज़्यादा यशस्वी जयसवाल ने बीते आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में धमाल मचाया है। सिर्फ़ यहीं नहीं यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 170+ रन बनाये थे। आईपीएल 2023 की बात करें तो यशस्वी जयसवाल ने तिलक से ज़्यादा रन बनाये थे। इसके बावजूद तिलक को डेब्यू कैप थमाई गई। जिसपर फैंस भी तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले टी20 में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया है। हालांकि मुकेश को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है। वहीं उनके लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 में भी डेब्यू करने का मौका मिला है।
Tilak Verma की डेब्यू पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
Pagla gayeho ka..
Indian Team in Danger 💔Drop Rahul & Hardik otherwise indian team will be go Down & down.
Y. Jaisyal s/b get change.. He doing great in Tests..it’s totally unfair to drop him.
Drop Hardik & Bring sanju as captain.
Then India Team will be the next big think.
— Amit Chowhan (@Amit__Chowhan) August 3, 2023
Good to see Tilak Verma 🔥
Hope in next matches Yaswaswi jaiswal also get chance.— Himanshu (@HimanshuNayakk) August 3, 2023
Guys relax.. its not India vs West Indies. It's Mumbai Indians vs West Indies. It's an IPL exhibition match or you can say series.
— Lala (@dekhLaLa) August 3, 2023
Wrost Playing 11… Bakwaas Sab ..
— Diamond Nayak (@DiamondNayak) August 3, 2023
Yashswi jaiswal ko kyo nhi liya aise hi karte ho tum jo accha kar raha hai usko nhi khilate ho
— Aditya pramod shinde (@adshinde1997) August 3, 2023
Sad to see Bishnoi left out again. I hope India plays Samson at 3, which is where he has played for RR in IPL. I dont like the idea of Samson being the finisher in T20; Hardik is more suited for that role.
— Mayur Mehta (@mayur_534) August 3, 2023
WI vs IND 1st T20: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।