“मैच दिखा रहा है या तारक मेहता का उल्टा चश्मा?”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 140kg के खिलाड़ी Rahkeem Cornwall को देख भारतीय फैंस ने लिए मज़े

Rahkeem Cornwall : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बीते 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत कर दी है। इसमें सबसे पहले भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। इसके बाद 3 वनडे और अंत में 5 टी20 मैच की सीरीज भी होगी। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट वेस्टइंडीज़ के विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू हुआ।

मैच में मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। जिसमे वेस्टइंडीज़ 150 रनो पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाज़ो ने ख़ास कर रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाज़ी की और दोंनो ने मिलकर 8 विकेट चटकाए। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोये 80 रन बना लिए है। वहीं इस बीच वेस्टइंडीज़ के 140kg के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने सुर्खियां बटोरीं।

ALSO READ : “कमज़ोर टीम पर दम दिखाना कोई इनसे सीखें”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले ही दिन WTC Final 2023 के भीगी बिल्ली बने शेर, तो फैंस ने किया ट्रोल

140kg के खिलाड़ी Rahkeem Cornwall को आउट नहीं कर पाई भारत

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। तेज़ गेंदबाज़ो ने सामने बचते रन बनाते सलामी बल्लेबाज़, अश्विन के आने के बाद एक्सपोज़ हो गए। अश्विन ने एक एक कर के 5 शिकार किये, उनके साथ जड्डू ने भी 3 विकेट अपनी झोली में डाले। सिराज और शार्दुल के खाते में 1-1 विकेट मिली। लेकिन वेस्टइंडीज़ के 140kg के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ आउट नहीं कर पाई।

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) अंत तक 19 रन बना कर नाबाद रहे, इस दौरान एक यही खिलाड़ी दिखा जो पूरी तरह से लय में बल्लेबाज़ी कर रहा था। वरना सभी बल्लेबाज़ बिना गेंद समझे बल्ला घुमाने के चक्कर में आउट हुए। इस दौरान मैदान पर जब कॉर्नवाल बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब भारतीय खिलाडियों के रिएक्शन देखने लायक़ थे। इसमें सबसे आगे रहे शुबमन गिल जिन्होंने 140 किलो के खिलाड़ी के सामने डांस किया। जिसका एक मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे साथ फैंस के रिएक्शंस भी आप नीचे देख सकते है।

ALSO READ : “भारतीय टेस्ट टीम की कैप कभी इतनी सस्ती ना थी”, KS Bharat को ड्रॉप कर रोहित शर्मा ने Ishan Kishan को कराया डेब्यू, तो फैंस में छाई मायूसी

Rahkeem Cornwall को देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

ALSO READ : “अमीर बनो गरीबों वाली हरक़त छोड़ो”, Ashes पर ENG व AUS के PM ने छेड़ा पोस्ट वॉर, तो VIDEO देख भारतीय फैंस ने मोदीजी के नाम से लिए मज़े

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment