Rahkeem Cornwall : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बीते 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत कर दी है। इसमें सबसे पहले भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। इसके बाद 3 वनडे और अंत में 5 टी20 मैच की सीरीज भी होगी। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट वेस्टइंडीज़ के विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू हुआ।
मैच में मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। जिसमे वेस्टइंडीज़ 150 रनो पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाज़ो ने ख़ास कर रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाज़ी की और दोंनो ने मिलकर 8 विकेट चटकाए। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोये 80 रन बना लिए है। वहीं इस बीच वेस्टइंडीज़ के 140kg के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने सुर्खियां बटोरीं।
140kg के खिलाड़ी Rahkeem Cornwall को आउट नहीं कर पाई भारत
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज़ की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। तेज़ गेंदबाज़ो ने सामने बचते रन बनाते सलामी बल्लेबाज़, अश्विन के आने के बाद एक्सपोज़ हो गए। अश्विन ने एक एक कर के 5 शिकार किये, उनके साथ जड्डू ने भी 3 विकेट अपनी झोली में डाले। सिराज और शार्दुल के खाते में 1-1 विकेट मिली। लेकिन वेस्टइंडीज़ के 140kg के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ आउट नहीं कर पाई।
रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) अंत तक 19 रन बना कर नाबाद रहे, इस दौरान एक यही खिलाड़ी दिखा जो पूरी तरह से लय में बल्लेबाज़ी कर रहा था। वरना सभी बल्लेबाज़ बिना गेंद समझे बल्ला घुमाने के चक्कर में आउट हुए। इस दौरान मैदान पर जब कॉर्नवाल बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब भारतीय खिलाडियों के रिएक्शन देखने लायक़ थे। इसमें सबसे आगे रहे शुबमन गिल जिन्होंने 140 किलो के खिलाड़ी के सामने डांस किया। जिसका एक मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे साथ फैंस के रिएक्शंस भी आप नीचे देख सकते है।
Rahkeem Cornwall को देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
They got everyone out, but they couldn't get Rahkeem Cornwall out. Rahkeem 'The Dream' showed how to tackle Ravi Ashwin, wonderful innings of 19 unbeaten 👏
Just wait and see how he spins the web around India now. They won't know what hit them 🔥 #WIvIND pic.twitter.com/IDy7ksPDsE
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 12, 2023
Picture of the day. Rahkeem Cornwall's day ❤️ #WIvIND pic.twitter.com/f36pZphNPS
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 12, 2023
Rahkeem Cornwall vs Rohit Sharma#WIvIND pic.twitter.com/LvGh2lk4vq
— Div🦁 (@div_yumm) July 12, 2023
This men #RahkeemCornwall proved that if u have a talent to role then no one can stop u !! Despite his poor fitness he managed to perform well for wi in test so far ! #WIvIND pic.twitter.com/E4GeGBKbUi
— Debojit Nath (@nathdebojit24) July 12, 2023
If you have confidence in yourself, you can fulfill your dreams even with thousands of problems ! Take a bow #RahkeemCornwall – u r true inspiration for millions of people ! 🥰🥰 #WIvIND pic.twitter.com/2hzYDTfqep
— Debojit Nath (@nathdebojit24) July 12, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।