भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत कर दी है। यहां पर टीम इंडिया (Team India) को 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। वहीं पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जोकि काफ़ी समय से खामोश था बोल उठा।
दरअसल भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में खेले जा रहे पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल 2023 का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले बोर्डरगवास्कर ट्रॉफी (BGT 2023) में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रोहित ने सेंचुरी बनाई थी। लेकिन अब इस शतक पर कुछ फैंस ख़ुश नज़र नहीं आ रही है, और सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कप्तान Rohit Sharma ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली है। रोहित ने अपनी इस पारी में 221 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 103 रन बनाये। लेकिन शतक के तुरंत बाद रोहित (Rohit Sharma) आउट भी हो गए, ऐसा लगा बस अपने शतक के लिए खेल रहे थे अब काम पूरा हुआ और लौट गए जिससे दूसरे बल्लेबाज़ों को भी रन बनाने का मौका मिले। लेकिन आउट से पहले रोहित ने युवा सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल के साथ रिकॉर्ड 200 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी भी निभाई हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले रोहित शर्मा अपने फॉर्म से जूझ रहे थे। काफी लंबे समय के बाद रोहित ने शतक बनाया और इतनी लम्बी देर तक बल्लेबाज़ी की। इतनी देर तक बल्लेबाज़ी करने के लिए फिटनेस चाहिए जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तलाश रहे है। इस पारी में रोहित के बल्ले से दो छक्के भी निकले। अंत में रोहित ने 221 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। अब इस पारी पर फैंस तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
Rohit Sharma के शतक पर फैंस के रिएक्शंस
bc ye consistency Kahan gyi thi WTC 😑 me, gully cricket khel kar kya proof denge ye test series India 2-0 easy jitegi. Atleast K Mayers, R Chase S Gabriell N Pooran should be there then it would be like competitive but tinput team hai to 100/200 mar loge to kya fayda?Sharma out
— Prince Raj (@bnprince007) July 13, 2023
— Tarun Kumar Shah (@ordinary_tarun) July 13, 2023
Failed against class and quality bowlers. Not able to score when required.
— B shah (@Bhavenshah7) July 14, 2023
WI samne kya marte hai ??? Takat hai tho Aus , Eng ke samne khelo.
— Dhaval Jobalia (@DhavalJobalia28) July 13, 2023
ye team ke saamne to @yuzi_chahal vi century mardega @wtcfina kya hogaya tha 😡😡
— Murli (@Murli27107728) July 13, 2023
Against the gully team. Well done captain.
— 🇮🇳Rohit Dadwal🇮🇳 (@rohitdadwal1994) July 13, 2023
#RohitSharma𓃵 #RohitSharma pic.twitter.com/EvfjrQWMQH
— Srinu reddy 45 (@Srinure59596559) July 14, 2023
Bhai koi Top nahe mara hai ..hum to jab Jane if they win 2023 world cup…hum bhi mar lete aese 100 to WI ke khilaf to…
— Robin (@robinlamba11) July 14, 2023
Where has he scored these centuries? He has one SENA century at the Oval and the rest are all in India
— adi 🇮🇳 (@adiupadhyay) July 13, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।