भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ बीते 12 जुलाई से हो चूका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC Final 2023) के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है। वेस्टइंडीज़ के विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू हुए इस मैच में, मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 64.3 ओवर में 150 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिसमे सबसे ज़्यादा विकेट रवि अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लिए। अश्विन ने 5, जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खाते में 1-1 विकेट मिली। इसके बाद पहले पारी में बल्लेबाज़ी करनी उतरी टीम इंडिया के कप्तान और इस मैच से अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बिना कोई विकेट खोये 80 रन बना लिए है।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले ही दिन WTC Final 2023 के भीगी बिल्ली बने शेर
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ आने से पहले इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेला था। जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए थे, और 209 रनो की बड़ी हार झेली थी। इस हार के बाद भारतीय टीम का 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना सपना ही रह गया। वहीं अब वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इन्ही खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है।
बता दें कि वेस्टइंडीज़ की टीम बीते कुछ सालों से टी20, वनडे और टेस्ट तीनो फॉर्मेट में सबसे फिस्सडी टीम साबित हुई है। इसी का नतीजा है की वेस्टइंडीज़ भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप अगर वेस्टइंडीज़ में न होता तो शायद इसमें भी क्वालीफाई नहीं कर पाती। ऐसे में कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ टीम इंडिया के खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन किया तो ज़रूर है। लेकिन फैंस इससे खुश नहीं नज़र आ रहे है। जिसकी कुछ प्रत्रिक्रिया आप नीचे देखा सकते है।
वेस्टइंडीज़ पर अच्छा प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया हुई ट्रोल
What a boring test series, not seeing any excitement all over the social media except Muffa and Johns.
— SamD 🇮🇳🇺🇸 (@revisitorSam) July 12, 2023
They are dominating West Indies
How can you call dominating for this team ???Where was this domination in WTC final……..gaand me bees laat khake aaye hain West Indies ko haraane 🤣🤣
This team should be compared to Ireland….even they are also better 😉
— Chahat Dwivedi 🇮🇳 (@DwivediChahat) July 12, 2023
WI ko toh Uganda bhi hara de. Isme kaun si badi baat hai. Sirf hype hai acha khelti hai.
Qualifier se pehle ODI me aise hype kiya tha. Reality me dub chuki hai.— मंद बुद्धि (@IamRo94) July 13, 2023
Where does this dominance go in the WTC finals.
— Yash Tomar (@Yashpal64601126) July 12, 2023
complete dominance against a team who didn't even qualify for world cup 😩
— alpha (@alpha_1_beta) July 12, 2023
पता है सामने वाला WI है इसमें कोई तारीफ करने की कोई बात नहीं है, Aus,Eng, में रोहित से तो रन नहीं बनता है,
— Athar Mallick اطہر مللک (@imatharmallick) July 12, 2023
वेस्टइंडीज जैसी टीम जो अब अफगानिस्तान की टीम से भी खराब है उसके खिलाफ ये सेंचुरी मारके अपना ऐवरेज सही करेंगे फिर वर्ल्ड कप या SENA कंट्री के दौरे पर हग देगे
— Sherlock Holmes (@DK63528500) July 13, 2023
https://twitter.com/nkalra192/status/1679345138269818880?s=20
Bachho k sath kheleoge toh aisa hi hoga
— Nawab Saheb (@The_men_) July 13, 2023
Joke of the day dominance on a lower rank team who doesn’t qualify for World Cup . Such a useless series is this
— sskrocks12 (@sskulkarni12) July 13, 2023
Complete dominance?
Playing against west Indies who've hit their rock bottom.— KEN (@patrikbateman62) July 13, 2023
And we struggle against Australia, England, South Africa and NZ.
— R Sharma (ਰਾਹੁਲ) (@imdev_Pandit) July 13, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।