“भारतीय टेस्ट टीम की कैप कभी इतनी सस्ती ना थी”, KS Bharat को ड्रॉप कर रोहित शर्मा ने Ishan Kishan को कराया डेब्यू, तो फैंस में छाई मायूसी

KS Bharat : 12 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत हो चुकी है। भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में खेला जा रहा है। जिसमे मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस पर टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-XI का खुलासा किया। जिसमे युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) और सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को डेब्यू का मौका दिया गया। यानी भारतीय टीम (Indian Team) के साथ पिछले कुछ महीनो से लगातार बने हुए केएस भरत (KS Bharat) का पत्ता कट गया। इसी पर कुछ फैंस टीम इंडिया रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर भड़क गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इस चीज़ को उठा रहे है।

ALSO READ : “पहले फिट तो हो जा फाइटर”, चैंपियनशिप जीतने के लिए फाइट करने वाले बयान पर Rohit Sharma हुए ट्रोल, फैंस ने फिटनेस का उड़ाया मज़ाक

KS Bharat को ड्राप कर ईशान किशन को कराया डेब्यू

टी20 और वनडे में फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को अब टेस्ट का कैप थमा दिया गया है। बता दें कि केएस भरत (KS Bharat) पंत के साथ हमेशा टीम इंडिया के टेस्ट टीम के साथ बने रहते थे। लेकिन पंत के बाहर होने के बाद केएस भरत को मौके मिले लेकिन ठीक से नहीं। ठीक से नहीं का मतलब है सबसे पहले बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में मौका मिला। जिसमे केएस भरत के साथ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने रन नहीं बनाये।

इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल इसमें भी किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने रन नहीं बनाये। इसका सीधा का मतलब है कि रन बनाने के लिए काफ़ी मेहनत करना पड़ा यह सभी मुश्किल विकेट थे। वही अब वेस्टइंडीज़ जैसी कमज़ोर और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी विकेट आते ही भरत (KS Bharat) को बहार कर ईशान किशन को डेब्यू का मौका दे दिया गया। इसी चीज़ को लेकर फैंस टीम इंडिया के कप्तान और कोच पर भड़क रहे है।

ALSO READ : “अंडे फोड़ के झंडे गाड़ना कोई KING से सीखें”, Virat Kohli ने अभ्यास के दौरान Ishan Kishan के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

IND vs WI : पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग-XI ): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग-XI ): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

ALSO READ : “ये रिश्ता GAY कहलाता है”, पेंच से पेंच लड़ाने के बाद Ishan Kishan और Subhman Gill ने कर दिया कुछ ऐसा, फैंस ने ले ली दोनों खिलाड़ियों की मौज़

KS Bharat की जगह ईशान किशन को देख भड़के फैंस

https://twitter.com/umairrr_20/status/1678754725095956481?s=20

https://twitter.com/NotTheDarkBlade/status/1679121725571891201?s=20

ALSO READ : “ये तो राजनीती करने लगा”, पुजारा का कैरियर ख़त्म करने के लिए Rohit Sharma ने चली शतरंज वाली चाल, दो युवाओ से किया 1 सीनियर का शिकार

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment