यशस्वी जायसवाल: वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बीते 12 जुलाई से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला गया। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते 150 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन कर पारी को घोषित किया।
दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के हांथ पांव फुले और सिर्फ़ 130 रनो पर ढ़ेर हो गई। जिस वजह से भारत को 1 पारी और 141 रनो की बड़ी जीत हासिल हुई। इस मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू किये युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 171 रनो की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीनियर खिलाड़ी रविचंद्र आश्विन (Ravi Ashwin) ने 12 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जायेगा।
वेस्टइंडीज़ की दोनों पारी में अश्विन बने काल लिए 12 विकेट
भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्र अश्विन वेस्टइंडीज़ के लिए काल साबित हुए। दोनों पारियों में अश्विन ने वेस्टइंडीज़ के 12 विकेट लिए। पहली पारी में मेजबान को 150 रनो पर समेटने 5 तो दूसरी पारी में 130 रनो पर ऑल आउट करने में अश्विन अन्ना ने 7 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को 5 विकेट मिले। बता दें कि ववेस्टइंडीज़ की दोनों पारी लड़खड़ाई और फिर नहीं संभल पाई। जिस वजह से भारत से इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ी।
यशस्वी जायसवाल के बुते भारत ने बनाये 421/5, चुने मैन ऑफ़ द मैच
अपने टेस्ट करियर का डेब्यू इस मैच से करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को 171 रनो की पारी के चलते मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। पहली पारी में मेजबान टीम को 150 रनो पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 421 रन बनाये। जिसमे जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाया।
विराट कोहली भी अपने शतक से चुके और 76 रनो पर आउट हुए। रहाणे और गिल का बल्ला खामोश रहा, दोंनो ने 6, 3 रन ही बनाये। अंत में रविंद्र जडेजा 37 और ईशान किशन ने 1 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे तभी कप्तान ने पारी को घोषित कर दिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ बनाम भारत के बेच दूसरा और आख़िरी मुकाबला 20 जुलाई से खेला जायेगा। भारत अब इस सीज में 0-1 से आगे हो चली है।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।