“अब तेरा क्या होगा रे पुजारा?”, Yashasvi Jaiswal ने डेब्यू टेस्ट में खेली 171 रनो की पारी, तो फैंस ने Cheteshwar Pujara को किया याद

भारतीय किकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों क्रिकेट दुनिया का नया सितारा बन गए है। बीते कुछ महीनो से छोटे ग़रीब घर का यह तगड़ा खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट (Domestic Cricket) फिर आईपीएल (IPL 2023) और अब भारत के लिए खेलते हुए सबका नाम रौशन कर रहा है। ऐसा ही नज़ारा वेस्टइंडीज़ दौरे पर गए सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल ने फिरसे दिखाया है।

मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकबला दोनों टीमों के बीच बीते 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू हुआ। जिसमे पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार अपने डेब्यू मैच में 171 रनो की पारी खेली है। हालाकिं इस दौरान वह अपने दोहरे शतक से चूक गए।

ALSO READ : “छोटे छोटे सैनिकों को मारता है निर्लज”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में कप्तान Rohit Sharma ने जड़ा शतक, फिर भी फैंस ने कर दिया ट्रोल

डेब्यू मैच में अपने दोहरे शतक से चुके Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते 150 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 229 रन बनाये। दोनों ही बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतकीय पारी खेली।

वही शतक बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा तुरंत ही आउट हो गए। इस दौरान रोहित ने 103 रन बनाये, लेकिन दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डटे रहे। और शतक के बाद खेल के तीसरे दिन अपना 150 रन पूरा किया। बता दें कि जायसवाल का अन्तराष्ट्रीय करियर का यह पहला मैच है। हालाकिं इस दौरान लग रहा था कि जायसवाल को आउट करना नामुमकिन है। और तभी जायसवाल आउट हो गए, आउट होने से पहले जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाये। जिसमे 1 छक्का और 16 चौके शामिल है।

ALSO READ : “अन्ना से हम भी पे@ गए थे अब तुम भी..”, Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में बाप बेटे को आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो फैंस ने बनाये मज़ेदार मीम्स

Yashasvi Jaiswal के शतक से चेतेश्वर पुजारा का करियर ख़त्म?

वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को गेंदबाज़ी यूनिट में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज़ो को मौका मिला है। तो बल्लेबाज़ी में Yashasvi Jaiswal, ईशान किशन और ऋतुराज को। जिसमे जायसवाल और किशन को डेब्यू का मौका है। जायसवाल को सलामी जोड़ीदार बना कर टीम इंडिया ने शातिर दिमाग वाली चाल चली है। जिससे अब चेतेश्वर पुजारा का करियर अब खत्म हो सकता है।

जायसवाल के टीम में आने से पहले शुभमन गिल रोहित के साथ पारी का आगाज़ करते थे। लेकिन अब गिल को 3 नंबर और जायसवाल को 2 नंबर दे दिया गया है। इससे पहले पुजारा का 3 नंबर था। अगर जायसवाल को 3 नंबर पर खिलाते तो शायद पुजारा की वापसी हो सकती थी। लेकिन अब पुजारा का मुकाबला गिल के साथ है। अब गिल को टीम का पूरा समर्थन है जिससे गिल फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया में बने रहेंगे। अब जायसवाल के शतक बना देने से पुजारा का वापसी का सपना सपना ही रह सकता है।

ALSO READ : “मैच दिखा रहा है या तारक मेहता का उल्टा चश्मा?”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 140kg के खिलाड़ी Rahkeem Cornwall को देख भारतीय फैंस ने लिए मज़े

Yashasvi Jaiswal के शतक पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

ALSO READ : “कमज़ोर टीम पर दम दिखाना कोई इनसे सीखें”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले ही दिन WTC Final 2023 के भीगी बिल्ली बने शेर, तो फैंस ने किया ट्रोल

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment