राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला जैसे तैसे टीम इंडिया (Team India) ने जीत तो लिया लेकिन कई सवाल उठे। अब दूसरे मैच दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई को खेला गया।
पहले मैच की तरह इस दूसरे मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव दिखे। पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये, तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नंबर आया ही नहीं। अब दूसरे मैच में रोहित और कोहली दोनों को बाहर कर दिया गया। इसके साथ जैसा पिछले मैच में बल्लेबाज़ी क्रम का मज़ाक बनाया था वही दूसरे मैच में भी इसको जारी रखा। जिस वजह से फैंस नाराज़ होकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ट्रोल कर सैक करने #SackDravid की मांग कर रहे है।
दूसरे मैच में भी Rahul Dravid ने बैटिंग ऑर्डर का बनाया मज़ाक
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू हुआ। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच सिक्का उछाला गया जिसमे पता चला की आज रोहित की जगह कोच Rahul Dravid ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। लेकिन टॉस हारते ही टीम इंडिया की किस्मत भी रुस्वार हो गई। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी गिल के साथ ईशान को पारी का आगाज़ करने भेजा गया।
इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर संजू सैमसन को भेजा गया जिसमे वह 9 रन ही बना सके। चौथे नंबर पर अक्षर को भेजा गया जिसमे वह भी मात्र 1 रन बना कर आउट हुए। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या 7 तो छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव 24 रन बना कर आउट हुए। सांतवें नंबर पर जडेजा 10 तो आठवें नंबर पर 16 रन बना कर आउट हुए। पूरी तरह से किसी को भी किसी नंबर पर Rahul Dravid ने बल्लेबाज़ी कराया जो उल्टा तीर साबित हुआ।
नतीजा हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे वनडे मैच में 50 ओवर भी पुरे नहीं खेल पाई, और 40.5 में सिर्फ़ 181 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से भारत ने यह मैच भी गवांया। और सीरीज में वेस्टइंडीज़ के साथ 1-1 पर अब बराबर पर आ गई। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और फ़ाइनल मुकाबला 1 अगस्त को खेला जायेगा। लेकिन कोच Rahul Dravid की इस रणनीति पर फैंस कई सवाल उठा रहे है।
IND vs WI 2nd ODI : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया प्लेइंग-XI – शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज़ प्लेइंग-XI – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स
फैंस ने उठाई Rahul Dravid को सैक करने की मांग
Rahul Dravid as a coach :
– lost 2021 T20 wc
– lost odi series against ban
– lost test series against sa
– lost odi series against sa
– lost asia cup
– lost 2022 T20 wc
– lost ODIs series against aus
– lost WTC finalDotvid destroy ICT #sackdravid pic.twitter.com/K9kfilmV9I
— Saurav (@saurav_viratian) July 29, 2023
It Is Clear That Rahul Dravid Hates Ruturaj Gaikwad.#SackDravid pic.twitter.com/DOHHISAuWx
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) July 29, 2023
Now ive become death, the destroyer of Indian Cricket team with my politics.#sackdravid💔 pic.twitter.com/oaNSKfy83q
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) July 29, 2023
Only trophy Dravid touched in his entire career.#sackdravid pic.twitter.com/AG7xarV2eX
— ` (@rahulmsd_91) July 29, 2023
Join in👍 #sackdravid pic.twitter.com/UwnVICJrvL
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) July 29, 2023
Cricket out of context 😭#sackdravid #WIvsIND #Ashes2023 pic.twitter.com/VibnNTBLuL
— Sir Donway 🐐 (@divonconvey) July 29, 2023
Rahul Dravid as a coach :
– lost 2021 T20 wc
– lost odi series against ban
– lost test series against sa
– lost odi series against sa
– lost asia cup
– lost 2022 T20 wc
– lost ODIs series against aus
– lost WTC finalDotvid is cancer of Ict #sackdravid pic.twitter.com/Gp52nTMtZw
— 𝐌𝐫𝐢𝐧🇮🇳 (@legendmsd_07) July 29, 2023
Apni tarah hi Team India ko bhi defensive bana diya.
You need to learn from Mccullum and Shastri. #SackDravid pic.twitter.com/t7k5U6Umf9
— Abhishek Kumar (@abhishek_itmi) July 29, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।