संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए बीते कुछ महीनो से फैंस क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी अक्सर पैरवी करते नज़र आते है। ऐसा इसलिए क्योकि संजू को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में उतने मौके नहीं मिलते जितने फैंस के अनुसार उन्हें मिलने चाहिए। कुछ हद्द तक ऐसा सही भी है संजू को बीते कुछ महीनो या सालों में देखे को मौके मिले ज़रूर है लेकिन टुकड़ो में।
और संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह जिस खिलाड़ी को मौके दिए जाते वह औसत प्रदर्शन करने पर संजू के फैंस सोशल मीडिया पर बवाल मचा देते है। ऐसा ही कुछ नजारा वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND 2nd ODI) के बीच दूसरे वनडे मैच में भी देखने को मिला। लेकिन इस बार फैंस संजू के लिए जस्टिस नहीं उल्टा ट्रोल करने लगे है।
मौका का फायदा नहीं उठा पाए Sanju Samson
Sanju Samson को लेकर हर सीरीज हर मैच से पहले और दौरान सोशल मीडिया पर फैंस याद करने लगते है। और आवाज़ उठाने लगते है। मौजूदा वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर फैंस ने संजू के लिए आवाज़ उठाई थी। इसके बाद वनडे टीम में उन्हें जगह मिली। लेकिन भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच पहले वनडे मैच में मौका न मिलने पर संजू के फैंस ने बवाल काट दिया था।
अब दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई को खेले गए दूसरे मैच में Sanju Samson को प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाया गया। लेकिन इसका फायदा संजू उठा नहीं पाए। संजू तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और 19 गेंदों में 9 रन बना कर आउट हुए। एक वक़्त पर टीम इंडिया कको चाहिए था कोई खिलाड़ी टिके रहे, वही संजू ने निराश किया। एक तो संजू को लगतार मौके मिलते नहीं ऊपर से अब मौके को गवाने पर संजू के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है।
IND vs WI 2nd ODI : दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया प्लेइंग-XI – शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज़ प्लेइंग-XI – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स
फ्लॉप होने पर Sanju Samson पर भड़के फैंस


>No Allegations
>No Scandals
>No Drama
>No Rifts
>No Runs
>No PerformanceOnly PR and Remdi rona for place in team, Youngster Sanju Samson for you. 🔥 pic.twitter.com/rYgICIYT3g
— D (@GodLokiIsHere) July 29, 2023
He came,
He saw,
He conquered 🔥🔥The consistent comeback man of ICT, Sanju Samson ❤️🔥😍 #WIvIND pic.twitter.com/KIGz0czqt7
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 29, 2023
“Sanju samson for no 4 position” ☕️ pic.twitter.com/qUFxS8ImHF
— Dennis🕸 (@DenissForReal) July 29, 2023
He is Sanju Samson, ICT WK batsman
He was born in a Christian family in Kerala.
He is the most dangerous and reliable WK batsman in IPL only.
Loaded with PR (even Shashi Tharoor) he is pushing himself into team. But with every chance he fails miserably.
Because of this Rohit… pic.twitter.com/l5nlMeOOnj
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) July 29, 2023
Sanju Samson career summary so far 👇 pic.twitter.com/qbzbVM5QwV
— Rowan 𝕏 (@JustLikeGon) July 29, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।