भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि रहाणे की टीम इंडिया (Team India) में क़रीब 18 महीने बाद वापसी हुई है। इससे पहले जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल में रहाणे अकेले भारत के लिए रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई भी बल्लेबाज़ रहाणे के अलावा टिक नहीं पाया। जिससे भारत फ़ाइनल में बुरी तरह हारा था।
लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता और टीम इंडिया की उपकप्तनी भी तोहफ़े में दी गई। रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके है और ऑस्ट्रेलिया के घर में घुस कर गाबा का घामड़ तोड़ कर इतिहास भी रच चुके है। बीजीटी की साल 2021 की वह सीरीज से रहाणे बल्लेबाज़ के साथ शानदार कप्तान बन कर भी उभरे थे। लेकिन अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में रहाणे का बल्ला शांत है।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर Ajinkya Rahane हुए बुरी तरह फ़्लॉप
वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बीते 12 जुलाई से शुरू हुई। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया। लेकिन पहले मैच में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फ़्लॉप रहे। रहाणे सिर्फ़ 3 रन ही बना सके। अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद स्टेडियम में शुरू हुआ।
इसमें मेजबान वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने फिरसे शतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन 139 रन पर भारत को जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। 153 पर गिल और 155 पर रोहित भी आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से उम्मीद बनी।
लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस मैच में भी निराश किया और सिर्फ़ 8 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और पहले दिन तक 4 के नुकसान पर 288 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन रहाणे जिन्होंने बीते घरेलु क्रिकेट, आईपीएल 2023 और डब्लूटीसी फ़ाइनल में अच्छा करने के बाद इस सीरीज में बुरी तरह ख़ामोश रहे। इस वजह से फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बना रहे है।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर फ़्लॉप हुए Ajinkya Rahane को फैंस ने किया ट्रोल
Rahane's dismissals on these seemingly ordinary pitches are raising a few eyebrows. Given the transitional phase we're going through, it clearly shows that we still lack a solid middle-order. Relying solely on Rahane might not be the best strategy for the team. #INDvWI pic.twitter.com/FCIxpqgd4S
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 20, 2023
Rahane under Dhoni and Rohit captaincy pic.twitter.com/bqHdoNgAdz
— Anoop 🇮🇳 (@ianooop) July 21, 2023
We are witnessing one of the GREATEST COMEBACK in the history of cricket!!
My man Rahane literally convinced BCCI by his performance in T20 format IPL to return in test format and become vice-captain 🤭😎
The hero, the mastermind Ajinkya Rahane, 3(11) & 8(36) so far🔥🥵 #WIvIND pic.twitter.com/ymMyKoNdVH
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 20, 2023
It looks like Rahane's WTC knock clearly blinded all of us. Not a new thing though
— Udit (@udit_buch) July 21, 2023
We are forever stuck in Rahane cycle of scoring one 50+ score in 20 innings and taking the test spot for another 2 years. 😭😭😭 https://t.co/vE3UlgvYpS
— Temba Bavuma 🇮🇳 (@Uboss333) July 20, 2023
Pill failure Rahane failure pic.twitter.com/RmWcVixMKz
— ‘ (@G4yForRahane) July 14, 2023
Joined CSK-> Betrayed Academy-> got selected in Test Team-> scored fifty in WTC Final-> appointed as Vice Captain of Indian test team-> Came back again to the academy🔥
Ladies and Gentlemen welcome our very own mastermind classic academy warrior Ajinkya Rahane, 3(11)😍😍 #WIvIND pic.twitter.com/rGefZm9Fc3
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 14, 2023
Rahane to ICT fans pic.twitter.com/euUvRKVYhd
— Anand Vihar (@viharanand08) July 21, 2023

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।