“कोई प्लीज अहमदाबाद में मैच कराओ”, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार दूसरे टेस्ट में फ़्लॉप हुए Shubman Gill, तो फैंस ने प्रिंस का उड़ाया मज़ाक

Shubman Gill: वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते 20 जुलाई से शुरू हो चूका है। पहला मुकाबला एक पारी के बड़े अंतर से जीत कर टीम इंडिया (Team India) इस मैच को भी जीतने निकल पड़ी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद स्टेडियम (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में शुरू हुआ।

मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीत ककर पहली गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फिरसे शतकीय साझेदारी निभाई। हालाकिं जायसवाल 57 रनो पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे शुबमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में भी फ्लॉप रहे। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

ALSO READ : “अब ये Boycott कर के दिखाओ”, ICC ने शाहरुख़ खान को बनाया ODI WC 2023 का ब्रांड एंबेसडर, तो किंग के फैंस ने बायकॉट गैंग को किया ट्रोल

लगातार दूसरे टेस्ट में फ़्लॉप हुए Shubman Gill

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इस टेस्ट सीरीज से पहले Shubman Gill भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। करीब 1 सालों से गिल सलामी बल्लेबाज़ी में अच्छा भी कर रहे थे। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के बाद वेस्टइंडीज़ के इस दौरे से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव हुए।

पिछले 1 दशक से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के 3 नंबर की बल्लेबाज़ी चेतेश्वर पुजारा संभाल रहे थे। लेकिन इस दौरे पर उन्हें ड्राप कर दिया और युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया गया। अब जायसवाल रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज़ी कर रहे तो Shubman Gill को तीन पर भेजा रहा है।

यह रणनीति कितनी कारगर साबित होगी ये तो वक़्त बताएगा लेकिन अभी यह फ़ैसला उल्टा तीर साबित हो रहा है। तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए Shubman Gill ने पहले टेस्ट में सिर्फ़ 14 रन बनाये थे, और अब दूसरे टेस्ट में मात्र 10 रन। एक तरफ़ जहां Shubman Gill बीते 1 सालों से शतक पर शतक जड़ रहे थे अब उनकी बल्लेबाज़ी क्रमांक बदल कर लगातार फ्लॉप हो रहे है। Shubman Gill की इस फ्लॉप शो के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर गिल को ट्रोल करने लग रहे है।

ALSO READ : “मेरी शर्ट खोल कर @#न चाटेगा?”, खेल के बीच में Shubman Gill व Ishan Kishan ने की ऐसी अश्लील हरक़त, वायरल VIDEO देख फैंस ने लिए मज़े

दोनों टेस्ट में फ्लॉप होने पर फैंस ने Shubman Gill को घेरा

ALSO READ : “Down Fall के बाद Hair Fall भी नहीं रुक रहा अब”, Rohit Sharma पहली बार नज़र आये बिना टोपी में, फोटो देख फैंस ने गंजेपन का उड़ाया मज़ाक

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment