Mohammad Shami : अगले महीने जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो में कप्तानी बरक़रार है तो वही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट का उप कप्तान बनाया गया है। कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।
लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा और हल्ला इस बात से मचा है कि टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आख़िर क्यों किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया है? शमी ने अपना आख़िरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था। जहां उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था। ऐसे में वेस्टइंडीज़ दौरे को अगर देखें तो 1 भी सीनियर तेज़ गेंदबाज़ नहीं है। इस चीज़ को देख फैंस भी बीसीसीआई के इस फैसले पर हैरानी जाता रहे है।
Mohammad Shami को शामिल ना कर BCCI ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों के साथ होगी। यह टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अभियान की भी शुरुआत होगी। ऐसे में सिर्फ़ 2 ही टेस्ट मैच होंगे मतलब दोनों जीतने बेहद ज़रूरी है। लेकिन BCCI के रवैये से लगता है कि वह इस सीरीज को हलके में ले रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में एक भी सीनियर तेज़ गेंदबाज़ को शामिल नहीं किया गया है। इस टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को हाना बेहद अहम था।
WTC Final के बाद टीम इंडिया पुरे 1 महीने कोई भी क्रिकेट नहीं खेल रही ऐसे में यह माना जा सकता है कि टीम इंडिया आराम कर रही। अगर शमी को आराम की ज़रूरत होती तो इतना समय काफ़ी था। लेकिन इस सीरीज में शमी को शामिल ना करना मतलब पुरे 2 महीने शमी क्रिकेट से दूर रहेंगे। इतने लम्बे वक़्त तक किकेट के मैदान से दूर रहना जब एशिया कप 2023 ठीक 1 महीने बाद हो और वनडे वर्ल्ड कप 2023 तीन महीने बाद हो। BCCI का यह फ़ैसला समझ से परे है। ऐसे में शमी (Mohammad Shami) को मैदान से दूर कर टीम इंडिया ने अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारी है।
India Test Squad For West Indies 2023: यहां देखें टीम इंडिया के टेस्ट टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
Mohammad Shami को टीम इंडिया में ना देख BCCI पर बरसे फैंस
Why shami is rested in odi's in an wc year?
— PK (@LM10Supremacy) June 23, 2023
https://twitter.com/suhit_data/status/1672182046725402624?s=20
hope Shami is rested ,if they are planning to sideline him before the world cup it will be a big big blunder !!!
— Sk Azharul Karim (@Karim1Sk) June 23, 2023
Shami out or injured or rested?
Haven't seen him in any squad— తేజ (@whatdfrock) June 23, 2023
Waist size se jyada hair style me farak pada hai
Went from Kohli’s hairstyle to Shami’s in two years 😭
— अण्णा साहेब (@AshWat_YouDoin) June 23, 2023
no idea of that. shami ko rest diya ye to theek h par unadkat test and odi dono me ?🤔
— Harsh Srivastava (@HarshSr31197240) June 23, 2023