“मैच से पहले दिल जीतना कोई इनसे सीखे”, WTC फ़ाइनल में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया 140 करोड़ भारतियों का दिल!

WTC, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुकाबला 7 जून से शुरू हो चूका है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 170 से ज़्यादा रन बना लिए। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), शमी (Mohammad Shami) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 1-1 सफ़लता हासिल की। लेकिन इस मैच से पहले दोनों टीमों ने कुछ ऐसा किया जिससे सोशल मीडिया पर ख़ूब बधाई मिल रही है। ख़ास कर के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की। ऐसे में आइये जानते है क्या है यह मामला।

WTC फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया यह खास काम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के ख़िताबी मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दोनों ने मैच शुरू होने से पहले अपने हांथ में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे। दरअसल भारत के ओडिशा में बीते हफ़्ते हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में जान गवाने वाले उन सभी लोगों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों ही टीमें काली पट्टी बांधकर इस फ़ाइनल महामुकाबले में खेल रहे हैं। टॉस के बाद खेल शुरू हुआ जिससे पहले राष्ट्रगान गया गया लेकिन उससे ठीक पहले मैदान पर 1 मिनट का मौन रखा गया।

बीते 2 जून को ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अपनी जवान गंवाने वाले पीड़ितों के लिए एक मिनट तक सभी खिलाड़ी मैदान पर शांत खड़े दिखाई दिए और सभी लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। भारत के इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने साथ खड़ी दिखाई दी। जिस वजह से सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया टीम की खूब तारीफ़ की जा रही है। बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसा भारत के इतिहास में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। जिसमे क़रीब 1,000 लोग घायल और 288 लोगो की मौत हो गई है।

ALSO READ : “जो ख़ुद को संभाल नहीं सकता उसे कप्तान बना रखा है”, सीढ़ियों से औंधे मुंह गिरते बाल- बाल बचे Rohit Sharma, VIDEO हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों टीमों को सराहा

Leave a comment