WTC Final 2023 Schedule: 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Kennington Oval, London) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाने वाला है। बता दें कि आईसीसी (ICC) की तरफ़ से आयोजित होने वाली इस टेस्ट चैंपियनशिप में उन दो टीमों को चुना जाता है, जिन्होंने रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) में टॉप दो में जग़ह बनाई हो। ऐसे में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर1 और ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर है।
इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्ल्यूटीसी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। वहीं यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) का दूसरा संस्करण है, इससे पहले साल 2021 में इसका पहला संस्करण खेला गया था। जिसमे भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से हुआ था। उस फ़ाइनल में कीवी टीम ने टीम इंडिया (Team India) को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया था।
भारत लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) खेल रहा है, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बार जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला इंग्लैंड में होने की वजह से भारत में किस समय और किस चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (WTC Final Telecast Channel in India) होगी, आइये जानते है सभी डिटेल्स (WTC Final Streaming in India)।
WTC Final 2023 Telecast Channel in India : डब्ल्यूटीसी फाइनल इस चैनल पर होगी लाइव टेलीकास्ट
डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में वैसे तो 10:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर 3 बजे से महा मुक़ाबला शुरू होगा। आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 सिक्का उछाला जायेगा। वैसे तो टेस्ट मैच में एक दिन पुरे 90 ओवर्स का खेल होता है। इस हिसाब से देखें तो 3 बजे से लेकर रात के 10:30-11 बजे तक दोनों टीमों के बीच लाइव एक्शन होगा। अगर खेल 5 दिन तक चला तो 11 तारीख़ को खत्म हो जायेगा। वरना अगर बारिश ने किसी भी दिन मज़ा किरकिरा किया, तो एक दिन एक्स्ट्रा रिज़र्व डे रखा गया है।
अगर बात करे लाइव टेलीकास्ट की तो अभी तक आईपीएल के मैच मोबाइल पर जियो सिनेमा और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किये जा रहे थे। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर हॉटस्टार और टीवी पर टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी। बता दें कि हॉटस्टार जिओ सिनेमा की तरह फ़्री नहीं है। हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए इनका सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत है। इसके साथ आप किकेट संग्राम पर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हर छोटी बड़ी अपडेट और लाइव स्कोर देख सकते हो।
WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगल्स (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टोड मर्फी , स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।